जमशेदपुर: आंध्रा एसोसिएशन, कदमा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कमरा सील करने के मामले में बुधवार को तीनों ट्रस्टियों एम भास्कर राव, टी आदिनारायण और के वेणुगोपाल राव ने संवाददाता सम्मेलन में संयुक्त रूप से अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा : एसोसिएशन को बचाने, एसोसिएशन में गड़बड़ी बंद करने के लिए ट्रस्टी ने यह कदम उठाया है. उन्होंने 22 सितंबर को एक्सट्रा जनरल बॉडी मीटिंग में सर्व सम्मति से संविधान संशोधन किये जाने की भी जानकारी दी. जिसमें कई संशोधन प्रस्ताव लाया जायेगा. तीनों ट्रस्टियों ने सभी पदों के लिए बैलेट से चुनाव किये जाने की वकालत की. के श्रीनिवास उर्फ शिनू ने कहा कि एसोसिएशन में एक व्यक्ति अध्यक्ष और अंगरेजी स्कूल के चेयरमैन (दो पदों) बने हुए थे, जो नियमानुसार नहीं था.
महासचिव वाइवी राजशेखर ने बताया कि आंध्रा एसोसिएशन में काफी दिनों से गड़बड़ चल रही थी. अंतत: 26 अगस्त को कार्यकारिणी भंग कर दी गयी. 20 अक्तूबर को चुनाव कराया जायेगा.
अवैध तरीके से मेंबर बनाये गये
अध्यक्ष केवीआर मूर्ति ने कहा कि जब कार्यकारिणी भंग है, तब महासचिव 22 सितंबर को एक्सट्रा जनरल बॉडी मीटिंग किस हैसियत से बुला रहे हैं व नोटिस दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजशेखर, शिनू व आदिनारायण ने 60-70 आजीवन सदस्य अवैध रूप से बनाया है. इसकी हम सरकारी जांच करायेंगे. श्री मूर्ति ने कहा कि उनके व उपाध्यक्ष कक्ष में मारे गये ताले के मामले में कानूनी राय ले रहे हैं. वह विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे.