जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में अब रैगिंग करते हुए छात्र पकड़े गये, तो उनकी खैर नहीं है. उनका बहिष्कार किया जायेगा. स्थिति नहीं सुधरने पर कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. यह फैसला मंगलवार को कॉलेज में आयोजित एंटी रैगिंग सेल की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एएन मिश्र ने की.
इसमें सभी विभागों के अध्यक्षों के साथ-साथ छात्रों ने भी हिस्सा लिया. सेल में क्षेत्र के डीएसपी को भी शामिल किया गया है. हालांकि किसी वजह से वह बैठक में शामिल नहीं हो सके.
छात्र होंगे जागरूक
बैठक में डॉ मिश्र ने कहा कि कॉलेज का माहौल इस तरह से विकसित हो, ताकि रैगिंग की घटना नहीं हो. इसके लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया जायेगा. लिखित नोटिस चिपकाया जायेगा. इसके बाद भी ऐसी घटना होती है, तो दोषी का कुछ दिनों तक बहिष्कार किया जायेगा. इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरती है, तो उसे कॉलेज से बाहर किया जायेगा. इस बार विद्यार्थी दाखिला लेने पहुंचेंगे, तो उन्हें एक शपथ पत्र दायर करना होगा, जिसमें साफ तौर पर यह उल्लेख होगा कि अगर वे रै¨गग करते हुए पकड़े जाते हैं, तो उन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया जाये. उस शपथ पत्र पर विद्याथी व उनके अभिभावक का भी हस्ताक्षर होगा.