जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे कॉलोनियों में अब आने वाले दिनों में मेनटेनेंस के नाम पर जलापूर्ति बाधित नहीं होगी. निर्बाध जलापूर्ति के लिए खरकई रिवर वेड (पंप हाउंस) से फिल्टर हाउंस और फिल्टर हाउंस के बीच और फिल्ट हाउंस से मेन लाईन में 1800-1800 मीटर नयी पाइप लाइन बिछायी जायेगी. इसके लिए रेलवे जीएम ने एक प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है.
रेलवे की ओर से करोड़ों की लागत से पहली बार हाई क्वालिटी की डॉक्टाइल आयरन की पाइप की खरीदारी की है. चक्रधरपुर डिवीजन के वरीय पदाधिकारी के दिशा- निर्देश पर आइओडब्ल्यू वाटर डिपार्टमेंट टाटानगर के अधिकारी ने पाइप बिछाये के लिए एक ले आउट तैयार किया है. छह माह में डबल मेन लाइन तैयार हो जायेगी.
पुरानी पाइपलाइन चालू रहेगी
खरकई नदी पंप हाउस से फिल्टर प्लांट और फिल्टर प्लांट से आगे मेन लाइन के लिए बिछायी गयी पुरानी पाइप लाइन पूर्व की तरह काम करेगी. पाइप लाइन में, पंप हाउस में या फिल्टर प्लांट में मरम्मत के लिए नयी लाइन का स्टैंड बाई में रखा जायेगा.