स्कूल ऑफ क्रिकेट 43 पर सिमटा, एल टाउन को 255 रनों की बढ़तए डिवीजन दो दिवसीय मुकाबलाजमशेदपुर. जेएससीए ए डिवीजन दो दिवसीय मुकाबले में एल टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 298 रनों का विशाल स्कोर किया. इसमें सुप्रियो चक्रवर्ती (नाबाद 102) और सुमिताभ कुमार (114) ने शानदार शतक जमाया. जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 17.5 ओवर में 43 रन पर सिमट गयी. इस तरह एल टाउन को पहली पारी में 255 रनों की बढ़त मिली. स्कूल ऑफ क्रिकेट ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में बगैर विकेट खोये आठ रन बनाये हैं.कीनन स्टेडियम में शुरू हुए मैच में एल टाउन के लिए सुप्रियो चक्रवर्ती और सुमिताभ कुमार ने शतकीय पारी खेली. सुप्रियो चक्रवर्ती ने 149 गेंदों पर 13 चौके की मदद से नाबाद 102 रन बनाये. सुमिताभ कुमार ने सिर्फ 87 गेंदों पर 16 चौके और तीन छक्के की बदौलत 114 रन ठोक डाले. शुभोदीप ने 20, प्रशांत राहुल 12, अभिनव गुप्ता 22, करण कुमार ने 17 रन बनाये. स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से राहुल कुमार ने 19 ओवर में 76 रन देकर चार खिलाडि़यों को आउट किया. सत्यम कुमार को दो और एनएन सुब्रमण्यम को एक विकेट मिला.जवाबी पारी में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 43 रन बनाकर सिमट गयी. सुप्रियो चक्रवर्ती ने शतक बनाने के बाद 12रन देकर चार खिलाडि़यों को आउट किया. जगदीश प्रधान और प्रशांत राहुल ने तीन-तीन विकेट लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सुप्रियो चक्रवर्ती व सुमिताभ का शतक
स्कूल ऑफ क्रिकेट 43 पर सिमटा, एल टाउन को 255 रनों की बढ़तए डिवीजन दो दिवसीय मुकाबलाजमशेदपुर. जेएससीए ए डिवीजन दो दिवसीय मुकाबले में एल टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 298 रनों का विशाल स्कोर किया. इसमें सुप्रियो चक्रवर्ती (नाबाद 102) और सुमिताभ कुमार (114) ने शानदार शतक जमाया. जवाब में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement