14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व सीआरपीएफ ने बच्चों में बांटी शिक्षण सामग्री

बच्चों के मद से दूर हुआ पुलिस का भय फोटो23 केबीआर 4 – बच्चों को सामान देते श्री खरवार व श्री उरांव.संवाददाता, किरीबुरूपुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस के दिशा-निर्देशानुसार एवं एएसपी सह किरीबुरू के एसडीपीओ अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में किरीबुरू थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार एवं सहायक कमांडेंट जीतवाहन उरांव (197 बटालियन, […]

बच्चों के मद से दूर हुआ पुलिस का भय फोटो23 केबीआर 4 – बच्चों को सामान देते श्री खरवार व श्री उरांव.संवाददाता, किरीबुरूपुलिस अधीक्षक डॉ माइकल राज एस के दिशा-निर्देशानुसार एवं एएसपी सह किरीबुरू के एसडीपीओ अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में किरीबुरू थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार एवं सहायक कमांडेंट जीतवाहन उरांव (197 बटालियन, सीआरपीएफ) द्वारा नक्सल प्रभावित थलकोबाद मध्य विद्यालय के स्कूली बच्चों के बीच बैग, कॉपी, पेन, पेंसिल, कटर आदि शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. शिक्षण सामग्री पाकर बच्चे उत्साहित नजर आये. साथ ही ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के मन में पूर्व से बैठा पुलिस का भय भी खत्म हुआ है. पुलिस ने बच्चों को चॉकलेट भी बांटे एवं काफी प्यार जताते हुए अपना दोस्त समझने व भविष्य में कभी भी पुलिस से नहीं डरने व कोई समस्या हो तो आकर बेझिझक बताने की बात कही. ऐसे पूर्व से थलकोबाद क्षेत्र के ग्रामीण व बच्चों का दोस्ताना संबंध पुलिस व सीआरपीएफ से मजबूत हुआ है एवं सभी सारंडा में एक परिवार की तरह रह रहे हैं. ऐसे कार्यक्रम से नजदीकियां और बढ़ी है. थलकोबाद में पहले शिक्षक नहीं आते थे, अब नियमित स्कूल खुल रहे हैं. बच्चे स्कूल चलें-चलायें हम अभियान चला कर अन्य बच्चों को स्कूल लाने में लगे हैं. इसमें पुलिस व सीआरपीएफ भी सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें