Advertisement
ऑफिस बियररों ने जतायी सहमति
जमशेदपुर : टा स्टील से सेवानिवृत्त होते ही कर्मचारी टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी या कमेटी मेंबर से बाहर हो जायेंगे. उन्हें हर हाल में पद छोड़ना होगा. इसे लेकर यूनियन के सभी ऑफिस बियररों में आम सहमति बन चुकी है. मंगलवार को ऑफिस बियररों की बैठक हुई. इसमें कई मसलों पर चर्चा हुई. संविधान […]
जमशेदपुर : टा स्टील से सेवानिवृत्त होते ही कर्मचारी टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी या कमेटी मेंबर से बाहर हो जायेंगे. उन्हें हर हाल में पद छोड़ना होगा. इसे लेकर यूनियन के सभी ऑफिस बियररों में आम सहमति बन चुकी है. मंगलवार को ऑफिस बियररों की बैठक हुई.
इसमें कई मसलों पर चर्चा हुई. संविधान संशोधन में कंपनी से अलग होने की परिस्थिति यानी ‘सेपरेशन’ के सवाल पर गंभीर चर्चा की गयी. इस दौरान तय किया गया कि टाटा स्टील से रिटायर होने के बाद कर्मचारी टाटा वर्कर्स यूनियन के किसी पद पर नहीं रह सकता है.
अगर कोई इएसएस, एमएसएस या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेता है, तो भी उसे यूनियन का पद छोड़ना होगा. बुधवार को एनआइपीएम का कार्यक्रम कंपनी के स्टीलेनियम हॉल में होगा. इस कार्यक्रम में सभी कमेटी मेंबरों को आमंत्रित किया गया है.
कमेटी मेंबरों के बीच बुधवार को कार्यक्रम के दौरान कॉपी वितरण कर दिया जायेगा. सेपरेशन और एक्टिंग को छोड़कर शेष मामले पर पहले से सहमति बन चुकी है. यहां तय किया गया है कि शुक्रवार को फिर से कमेटी मीटिंग बुलायी जायेगी. कमेटी मीटिंग में सभी मसलों पर चर्चा की जायेगी. कमेटी मेंबरों से रजामंदी के बाद आमसभा (एजीएम) होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement