13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएड के दो शिक्षक हटाये गये, कई इधर से उधर

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने नये सत्र के लिए बीएड के शिक्षकों का अनुबंध नवीकरण करते हुए सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार दो शिक्षकों का अनुबंध नवीकरण नहीं किया गया है. इनमें गत वर्ष को-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड में रहे शिक्षक संजय भुईयां और एक अन्य शामिल हैं. आरोप है कि दोनों शहर […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने नये सत्र के लिए बीएड के शिक्षकों का अनुबंध नवीकरण करते हुए सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार दो शिक्षकों का अनुबंध नवीकरण नहीं किया गया है. इनमें गत वर्ष को-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड में रहे शिक्षक संजय भुईयां और एक अन्य शामिल हैं. आरोप है कि दोनों शहर स्थित एक इगAू स्टडी सेंटर में पढ़ाते हैं. इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. हालांकि यह मामला धीरे-धीरे गंभीर होता जा रहा है. क्योंकि टाटा कॉलेज में पुन: बहाल की गयीं अनिता कुमारी दो कॉलेज में कार्यरत बतायी जाती हैं.

हाल ही में उच्च न्यायालय, रांची ने एक आदेश में एनसीटीइ की शर्तो के मुताबिक नियमित शिक्षकों की नियुक्ति के प्रावधान को गंभीरता से लेने की बात कही है.

आदेश के क्रम में एक से अधिक कॉलेजों में सेवा दे रहे बीएड शिक्षकों के नामों का भी उल्लेख है, जिसमें टाटा कॉलेज में बहाल की गयीं अनिता कुमारी का नाम शामिल है. नवीकरण करते हुए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूची जारी कर दी गयी है. वहीं, अन्य कॉलेज में पढ़ाने के आरोप में दो शिक्षकों के खिलाफ जांच कमेटी गठित किये जाने के मामले को लेकर शिक्षकों में रोष है. नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि वैसे कॉलेज जहां इग्‍नू का स्टडी सेंटर है, वहां वहीं के शिक्षक को-ऑर्डिनेटर है. अनिता कुमारी जो टाटा कॉलेज में पूर्व में भी थीं, उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है. वह टाटा कॉलेज, चाईबासा के अलावा धनबाद के बलियापुर, पहाड़पुर स्थित प्रजन्य बीएड कॉलेज और तोपचांची स्थित विनोद बिहारी महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में भी लेक्चरर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें