17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 डॉक्टर, 188 नर्स होंगे बहाल

जमशेदपुर: टीएमएच में 50 डॉक्टरों और 188 नर्सो की बहाली होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी टीएमएच के जीएम डॉ जी रामदास ने दी. डॉ रामदास, टीएमएच के सभी एचओडी और आरएमओ के साथ गुरुवार को यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व पदाधिकारियों ने बैठक की. इस दौरान अस्पताल से जुड़ी […]

जमशेदपुर: टीएमएच में 50 डॉक्टरों और 188 नर्सो की बहाली होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी टीएमएच के जीएम डॉ जी रामदास ने दी. डॉ रामदास, टीएमएच के सभी एचओडी और आरएमओ के साथ गुरुवार को यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व पदाधिकारियों ने बैठक की.
इस दौरान अस्पताल से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गयी. यूनियन की ओर से कहा गया कि ओपीडी के टाइमिंग में बाहरी मरीजों का इलाज किया जाता है, जिससे कर्मचारी काफी प्रभावित होते हैं. वहीं, टीका और दवा की काफी दिनों से कमी चल रही है. कई बार बेड नहीं मिलने की शिकायत होती है, जबकि अल्ट्रासाउंड काफी दिनों के बाद हो पाता है. अस्पताल में मरीजों और मरीजों के परिजनों के साथ संवादहीनता की स्थिति रहती है.
जीएम ने कहा कि यहां के डॉक्टर 12 घंटे लगातार काम करते हैं. यह सही है कि कहीं न कहीं संवादहीनता की स्थिति है. इस स्थिति को दूर करने के लिए जूनियर डॉक्टरों की मदद ली जा रही है. डॉ रामदास ने बताया कि अस्पताल में 518 नर्से है. एनएचबीएम के गाइडलाइन के तहत 708 नर्स होनी चाहिए. अस्पताल में कुल 365 डॉक्टर है. इसकी संख्या को 415 के करीब ले जाना है.
उन्होंने बताया कि कैथ-लैब शुरू हो चुका है. एंजीयोग्राफी के लिए हैदराबाद की एक्सपर्ट टीम लगायी गयी है. हार्ट सजर्री की सुविधा निकट भविष्य में शुरू की जायेगी. इसके अलावा किडनी ट्रांस्प्लांट की सुविधा भी शुरू की जायेगी. इसके लिए तीन साल का समय जीएम ने लिया है.
बताया गया कि जी प्लस आठ तल्ले का एक भवन बनाने को एमडी ने मंजूरी दी है. पांच साल में इस बिल्डिंग को बनाकर एक स्थान पर सारी सुविधाओं को लाने की कोशिश होगी. सुपर डिस्पेंसरी को ज्यादा कारगर तरीके से संचालित करने पर भी बल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें