जमशेदपुर: केंद्र सरकार की टीम 15 सितंबर को जिले के दौरे पर आ रही है. टीम यहां के सरकारी विद्यालयों का जायजा लेगी. इसके मद्देनजर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक (आरडीडीइ) नागेंद्र ठाकुर गुरुवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) कार्यालय पहुंचे.
यहां उन्होंने डीएसइ अभय शंकर से तैयारियों की जानकारी ली. साथ ही चार सितंबर तक जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की वस्तुस्थिति से संबंधित रिपोर्ट हर हाल में तैयार कर लेने का निर्देश दिया. श्री ठाकुर ने बताया कि टीम जिले के विभिन्न प्रखंडों में विद्यालयों का जायजा लेगी. टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी. इसका उद्देश्य विद्यालयों की स्थिति में सुधार है.
सर जेजे घांदी मेमोरियल इंटर कॉलेज का दौरा
आरडीडीइ श्री ठाकुर ने गदड़ा स्थित सर जेजे घांदी मेमोरियल इंटर कॉलेज का भी दौरा किया. इस दौरान विद्यालय का निरीक्षण किया गया. उसके बाद कॉलेज प्रबंधन के पुराने विवादों को सुलझाने के उद्देश्य से शासी निकाय के साथ बैठक की. कॉलेज की ओर से बताया गया है कि बैठक में विवादों को सुलझाने को लेकर कुछ अहम फैसले लिये गये. बैठक में डॉ सीएन मिश्र, विद्या प्रसाद सिंह, प्राचार्य महात्मा प्रसाद सिंह, प्रो संजय कुमार सिंह उपस्थित थे.