13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक प्रयास से सफल होगा विद्यालय चले अभियान

फोटो15 नोवा 1 – कार्यशाला को संबोधित करते बीडीओ.15 नोवा 2 – उपस्थित गणमान्य लोग.प्रतिनिधि, नोवामुंडीविद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत किसान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, समाजसेवी शामिल हुए. सबों ने नोवामुंडी प्रखंड में 2560 अनामांकित व ड्रॉप्ट आउट 910 बच्चों को विद्यालय भेजने का संकल्प […]

फोटो15 नोवा 1 – कार्यशाला को संबोधित करते बीडीओ.15 नोवा 2 – उपस्थित गणमान्य लोग.प्रतिनिधि, नोवामुंडीविद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत किसान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, समाजसेवी शामिल हुए. सबों ने नोवामुंडी प्रखंड में 2560 अनामांकित व ड्रॉप्ट आउट 910 बच्चों को विद्यालय भेजने का संकल्प लिया. इसे लेकर रणनीति बनायी गयी. मौके पर बीडीओ अमरेन डांग ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है. इसमें सहभागिता निभाने की जरूरत है. इस कार्यक्रम को सुनियोजित, सुसंगठित ढंग से संचालित करने के लिए उद्देश्य, लक्ष्य, क्रियान्वयन व रणनीति की सुस्पष्ट कार्य योजना पर काम करने की जरूरत है. प्रथम चरण में विद्यालय में नामांकन कार्यक्रम व द्वितीय चरण में नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति के लिए प्रयास कार्यक्रम चलाने पर चर्चा हुई. नोवामुंडी भाग 2 की जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सुरेन ने शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की. इसके अलावा सीओ रवि किशोर राम, बीइइओ रवींद्र कुमार सिंह, मुखिया पार्वती किड़ो, हीरा मोहन पूर्ति, रवींद्र कुमार सिंहदेव, बीपीओ सुशांत प्रधान, किशोर सिंकु, देवकी कुमारी समेत अनेक लोगों ने विचार व्यक्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें