जमशेदपुर: साकची, ओरिजीन मॉल के बगल में स्थित डेल के एक्सक्लूसिव शोरूम से मंगलवार की देर रात चोरों ने लाखों के डिजिटल उत्पादों पर हाथ साफ कर दिया. शोरूम कर्मचारियों के अनुसार चोर 12.50 लाख के 27 लैपटॉप और 1.76 लाख रुपये नगद अपने साथ ले गये. कुल 14 लाख 26 हजार रुपये की चोरी हुई है.
चोरी का पता बुधवार सुबह उस समय चला जब कर्मचारी शो रूम खोलने के लिए पहुंचे. ताला खोलने का प्रयास करने पर उन्होंने पाया कि चाबी से ताला खुल ही नहीं रहा है. जिसके बाद अंदर झांक कर देखा तो पता चला कि सामान चोरी हो गया है.
जिसके बाद तत्काल शो रूम के मालिक सोनारी निवासी अमिताभ विद्यार्थी को इसकी सूचना दी गयी. बाद में पुलिस को बताया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़ कर अंदर जांच शुरू की. शाम को सिटी एसपी कार्तिक एस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.