जमशेदपुर/आदित्यपुर: उद्योग मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि टाटा मोटर्स को आदित्यपुर की एंसिलियरी से भारी वाहनों में लगनेवाले कलपुजरे की खरीदारी करनी चाहिए. प्रबंधन के कुछ लोग इन्हें यहां से नहीं मंगवा कर बाहर से मंगवाते हैं. यह उचित नहीं है. बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि टाटा मोटर्स द्वारा आदित्यपुर इंड्रस्ट्रियल एरिया की एंसिलियरियों से कलपुजरे की खरीद नहीं किए जाने से कई इकाइयां बंद हो गयी हैं. वे उद्योग विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर कंपनी समूह से इस मामले में बात करेंगे.
न्यूनतम किराये पर बस चलेगी
परिवहन मंत्री श्री सोरेन ने कहा कि जल्द ही झारखंड राज्य परिवहन निगम का गठन किया जायेगा. गांव के सुदूर इलाकों से जिला मुख्यालय तक सरकारी बसें चलें, इसको लेकर योजना बनायी जा रही है. सरकार उन क्षेत्रों को प्राथमिकता देगी, जहां यातायात के सस्ते साधन उपलब्ध नहीं हैं. जहां प्राइवेट बसें चल रही होंगी, वहां भी न्यूनतम किराये पर एक-एक सरकारी बस चलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर, रांची, धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, पलामू में सरकार ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना करेगी. 300 एकड़ जमीन में बनाये जानेवाले ट्रांसपोर्ट नगर में गाड़ी चालकों को बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी.
श्री सोरेन ने कहा कि टाटा कंपनी निरंतर प्रगति करे, यह सभी चाहते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को उनका अधिकार मिलना चाहिए. मूलवासी-आदिवासियों को कंपनी प्रबंधन नौकरी में प्राथमिकता प्रदान करे, इसको लेकर वे टाटा प्रबंधन से बात करेंगे. कोल्हान के आदिवासी-मूलवासी कंपनी को आगे बढ़ाने में जी-जान से जुटे हैं लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं मिल रहा है, अब ऐसा स्वीकार नहीं होगा.
उद्यमियों के हित में होंगे काम
श्री सोरेन ने आदित्यपुर में कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के हित में काम किये जायेंगे. यहां खनिज संपदा की कमी नहीं है. उनके बेहतर भविष्य के लिए काम किया जायेगा.