14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद का 52वां प्रकाशन है पुस्तक

(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में रविवार संध्या प्रताप नारायण सिंह ‘अगाध’ की पुस्तक ‘फूल कचनार के’ का समाजसेवी शंभु चौधरी, डॉ बच्चन पाठक ‘सलिल’ व सभाध्यक्ष डॉ नर्मदेश्वर पांडेय आदि ने सामूहिक रूप से समारोहपूर्वक लोकार्पण किया. यह किताब जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद् के 52वें पुष्प के रूप […]

(फोटो ऋषि की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में रविवार संध्या प्रताप नारायण सिंह ‘अगाध’ की पुस्तक ‘फूल कचनार के’ का समाजसेवी शंभु चौधरी, डॉ बच्चन पाठक ‘सलिल’ व सभाध्यक्ष डॉ नर्मदेश्वर पांडेय आदि ने सामूहिक रूप से समारोहपूर्वक लोकार्पण किया. यह किताब जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद् के 52वें पुष्प के रूप में प्रकाशित हुई है. श्री चौधरी ने अपने संबोधन में पुस्तक को रचनाकार के व्यक्तित्व को रेखांकित करने वाली बताते हुए भोजपुरी को सरकारी मान्यता दिलाने के लिए और प्रयत्न किये जाने की आवश्यकता बतायी. डॉ सलिल ने अपने संबोधन में भोजपुरी में एक के बाद एक प्रकाशित हो रही पुस्तकों की विशिष्टता की चर्चा करते हुए श्री अगाध के प्रति अपनी शुभेक्षा प्रकट की. ब्रजमोहन राय देहाती ने कवि का परिचय देते हुए श्री अगाध के साहित्य के क्षेत्र में अवदान की चर्चा की. सभाध्यक्ष डॉ नर्मदेश्वर पांडेय ने मातृभाषा तथा उससे उपजे संस्कारों पर प्रकाश डालते हुए उसकी उपादेयता की चर्चा की. संजय पाठक द्वारा संचालित उक्त कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्रीराम पांडेय भार्गव एवं धन्यवाद ज्ञापन यमुना तिवारी व्यथित ने किया. लोकार्पण समारोह में सरोज कुमार सिंह ‘मधुप’, नगर के अनेक वरिष्ठ साहित्यकार नंद कुमार ‘उन्मन’, श्यामल सुमन, शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’, उदय प्रताप ‘हयात’, उमेश चतुर्वेदी, दिलीप आ ेझा, उमेश ओझा, प्रेमलता ठाकुर, अनामिका, ममता सिंह, मनोज ‘आजिज’, कैलाशनाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, देवेन्द्रनाथ भ ंजदेव, विमल किशोर ‘विमल’, केएन सिंह, सत्यदेव सिंह, ओमप्रकाश चौबे ‘घायल’, शीला कुमारी, सुरेश मिश्र ‘सुरेश’ आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें