छात्र-शिक्षकों ने साझा की बातेंलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची हाइस्कूल के लिए रविवार अविस्मरणीय दिन रहा. स्कूल में 1984 में पास आउट छात्रों का पुनर्मिलन सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम सुबह नौ बजे स्कूल की घंटी के साथ शुरू हुआ. घंटी सुनते ही पूर्व छात्र स्कूल के दिनों को याद कर भावुक हो उठे. इसके बाद पूर्व छात्राओं ने स्कूल असेंबली में प्रार्थना की. छात्राओं ने स्वागत नृत्य व छात्र शुभोमय राय चौधरी ने स्वागत भाषण किया. वर्तमान व सेवानिवृत्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को तिलक-चंदन लगा कर, पुष्पगुच्छ व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. हुआ रंगारंग कार्यक्रमशिक्षकों के सम्मान और वर्षों बाद मिलने की खुशी में पूर्व छात्रों ने रंगारंग नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. एक दूसरे से अपनी बातें साझा कीं. शिक्षकों ने भी अपने अनुभव बांटे. सहभोज के साथ समारोह संपन्न हुआ. समारोह में प्रधानाध्यापक डॉ एससी दत्ता, डॉ माधुरी मुखर्जी, नंदिनी सरकार, सेवानिवृत्त शिक्षिका जूसिका, सुचित्रा, रमा, अंजलि, अंजू, नंदिता, सुमिता, शिक्षक सेठ सर, रंजीत घोष, पीपी सेन, प्रद्युत घोष, नारायण पाणिग्रही को सम्मानित किया गया. इस आयोजन में पूर्व छात्र चंद्रकांत झा, दीप्तम बोस, समीत दास, मानस सी, आशुतोष भौमिक, सत्यप्रिय मजूमदार, राहुल डे, शुभाशीष घोष, शुभोमय रायचौधरी, काकुली दत्ता, सोम भद्र, सोनाली जाना, शांतनु बोस समेत शहर तथा देश के विभिन्न हिस्सों व विदेशों से आये छात्र-छात्राएं शामिल हुए.
Advertisement
साकची हाइस्कूल में पूर्व छात्रों का पुनर्मिलन व शिक्षक सम्मान समारोह (फोटो : मनमोहन.)
छात्र-शिक्षकों ने साझा की बातेंलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची हाइस्कूल के लिए रविवार अविस्मरणीय दिन रहा. स्कूल में 1984 में पास आउट छात्रों का पुनर्मिलन सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम सुबह नौ बजे स्कूल की घंटी के साथ शुरू हुआ. घंटी सुनते ही पूर्व छात्र स्कूल के दिनों को याद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement