Advertisement
आयडा बोर्ड बैठक: इएमसी पर लगी स्वीकृति की मुहर, भूमि आवंटन नीति पारित
आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित भूमि आवंटन नीति को हरी झंडी दे दी है. आयडा बोर्ड की 108वीं बैठक में कई विषयों के साथ इस नीति पर भी निर्णय लिया गया. बताते चलें कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए भूखंड आवंटित करने के संबंध में अब तक कोई […]
आदित्यपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आयडा) बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित भूमि आवंटन नीति को हरी झंडी दे दी है. आयडा बोर्ड की 108वीं बैठक में कई विषयों के साथ इस नीति पर भी निर्णय लिया गया. बताते चलें कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए भूखंड आवंटित करने के संबंध में अब तक कोई स्पष्ट नीति नहीं थी. एक भूमि विवाद का मामला जब हाइकोर्ट पहुंचा तो कोर्ट ने भूमि आवंटन नीति बनाने का निर्देश दिया था. नयी नीति विस्तार से बनायी गयी है.
उद्योग सचिव झारखंड सरकार की सचिव व आयडा की चेयरमैन हिमानी पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें विभाग के निदेशक मुत्थु कुमार, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अमिताभ कौशल, सरायकेला-खरसावां उपायुक्त चंद्र शेखर, आयडा एमडी युगल किशोर चौबे, सचिव सुरेश कुमार दुदानी, जिन्फ्रा के एमडी शशि कुमार, निदेशक राजा डॉन ने भाग लिया.
कर्मचारियों की 13 प्रतिशत वेतन वृद्धि
आयडा बोर्ड ने औद्योगिक क्षेत्र में बन रहे पीसीसी रोड व आरसीसी ड्रेन पर स्वीकृति प्रदान करते हुए संविदा पर नियुक्त अपने कर्मचारियों को 13 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ देने का निर्णय लिया. यहां इस तरह के 14 कर्मचारी हैं. सेवानिवृत्ति के कारण पुराने स्थायी कर्मचारी अब बहुत कम बचे हैं. सरकार द्वारा स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक के कारण यहां संविदा पर नियुक्ति की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement