13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूम मचाले नाइट सीजन 2 का ग्रैंड फिनाले 12 को (फोटो मनमोहन)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साईं ग्लैमर जोन इवेंट जमशेदपुर की ओर से सिदगोड़ा टाउन हॉल में बारह अप्रैल (रविवार) को शाम चार बजे धूम मचाले नाइट सीजन 2 प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा. मौके पर जज के रूप में डांस इंडिया डांस सीजन 3 के जज वैभव गुगे, मॉडलिंग की जज सीता सिंह और […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साईं ग्लैमर जोन इवेंट जमशेदपुर की ओर से सिदगोड़ा टाउन हॉल में बारह अप्रैल (रविवार) को शाम चार बजे धूम मचाले नाइट सीजन 2 प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आयोजित होगा. मौके पर जज के रूप में डांस इंडिया डांस सीजन 3 के जज वैभव गुगे, मॉडलिंग की जज सीता सिंह और भोजपुरी फिल्म के लेखक उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी संस्था के संचालक कंचन कुमार नाग ने बालीगुमा स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि ऑडिशन में चयनित प्रतिभागी 10 अप्रैल को दो बजे डांस की सीडी साकची लैंडमार्क टावर आमबगान स्थित आसमां में जमा कर दें. विजेता को मिलेंगे कई मौके साईं ग्लैमर जोन इवेंट जमशेदपुर के मुख्य संचालक और प्रोपराइटर कंचन कुमार नाग ने बताया कि चुने गये प्रतिभागी को डांस, एलबम तथा झारखंड से संबंधित फिल्म में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. साथ ही रनर अप प्रतिभागियों को कालिंदी फोक अलबम में काम करने का मौका मिलेगा. इसमें झारखंड, बंगाल, ओडि़शा और बिहार में हुए ऑडिशन में चयनित प्रतियोगियों हिस्सा लेंगे. इवेंट को सफल बनाने में उदय साहू, केके कालिंदी, रेणुका कालिंदी, उत्तम कुमार, नरेंद्र साहू, सत्यजीत सिंह, रंजीत कालिंदी, लक्ष्मी गोप, सौरभ सुमन झा, राजू मित्रा, संजय सतपथी, सरकार कालिंदी, विश्वजीत कालिंदी. ताराचंद कालिंदी व अन्य योगदान दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें