जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में बीएड में एडमिशन में धांधली का आरोप लगाते हुए झारखंड छात्र मोरचा नेताओं ने सोमवार को दिन भर कॉलेज में हंगामा किया. छात्र नेता प्रिंसिपल से मिल कर अपनी बात रखना चाह रहे थे, लेकिन प्रिंसिपल ने मिलने से इनकार कर दिया. छात्र नेता धांधली को लेकर आरटीआइ डालने संबंधी आवेदन दिया लेकिन उसेभी स्वीकार नहीं किया गया. नाराज छात्र नेताओं ने प्रिंसिपल के चैंबर के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी. लेकिन उन्हें पुलिस ने बाहर कर दिया. करीब चार घंटे के बाद छात्र नेताओं का ज्ञापन लिया गया और आइटीआइ से संबंधित आवेदन को भी रिसीव किया गया. शाम करीब साढ़े चार बजे हंगामा खत्म हुआ.
Advertisement
बीएड में एडमिशन पर हंगामा
जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में बीएड में एडमिशन में धांधली का आरोप लगाते हुए झारखंड छात्र मोरचा नेताओं ने सोमवार को दिन भर कॉलेज में हंगामा किया. छात्र नेता प्रिंसिपल से मिल कर अपनी बात रखना चाह रहे थे, लेकिन प्रिंसिपल ने मिलने से इनकार कर दिया. छात्र नेता धांधली को लेकर आरटीआइ डालने संबंधी […]
क्या था पूरा मामला
दोपहर करीब 12 बजे अमृता सिंह नामक छात्र ने प्रिंसिपल से मिली. उसने कहा कि परीक्षा में उसने बेहतर लिखा था, लेकिन उसका नाम बीएड की मेधा सूची में नहीं है. उसने एमआर सीट के जरिये धांधली होने का आरोप लगाया. लेकिन प्रिंसिपल ने उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. इसकी जानकारी जब छात्र नेताओं को मिली, तो वे ज्ञापन के साथ उक्त छात्र की कॉपी की जांच के लिए आरटीआइ से संबंधित आवेदन लेकर कॉलेज पहुंच गये. प्रिंसिपल से मिलने की मांग की. लेकिन प्रिंसिपल ने मिलने के बजाय इसकी जानकारी बिष्टुपुर पुलिस को दे दी. पुलिस ने छात्रों को प्रिंसिपल से मिलने से रोक दिया. कुछ देर बाद पहुंचे बिष्टुपुर थाना प्रभारी अवध बिहारी यादव ने सभी छात्र नेताओं को कॉलेज परिसर से बाहर करा दिया. नाराज छात्र नेता गेट के बाहर धरने पर बैठ गये. दोपहर 2 बजे प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी के पति उन्हें लेने कार से पहुंचे. उन्हें कॉलेज में घुसने दिया गया लेकिन जब वे बाहर निकलने लगे तो उनके कार के चक्के के नीचे कई छात्र सो गये. करीब 2 घंटे डॉ मुखर्जी के कार को रोका गया.
रिजल्ट में फिर धांधली का आरोप
वीमेंस कॉलेज में बीएड की परीक्षा में अंगरेजी में प्रश्न पूछे जाने के बाद हंगामा हुआ था, जिसके बाद नये सिरे से परीक्षा हुई. जब इस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया तो उसमें भी धांधली का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement