उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मझगांव के विधायक निरल पूर्ति की हालत में काफी सुधार है. उनके दायें हाथ – पैर में मूवमेंट आ गया है. टीएमएच में इलाज के बाद उनकी आवाज में आयी लड़खड़ापन भी दूर हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के निर्देश पर विधायक निरल पूर्ति की देखरेख के लिए टीएमएच में मौजूद पवन ने बताया कि डॉक्टरों ने कहा है कि दो-तीन दिन आराम के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जायेगी. अस्पताल में उनकी पत्नी उनके साथ हैं. हेमंत सोरेन ने फोन कर निरल से बात की थी.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी निरल पूर्ति के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने सांसद विद्युत वरण महतो को टीएमएच जाकर डॉक्टरों से बात करने को कहा था. प्रभात खबर से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि निरल को देश के जिस अस्पताल में इलाज के लिए ले जाना पड़ेगा, वे पूरी मदद करेंगे. ज्ञात हो कि शनिवार को पश्चिम सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड में आयोजित शहीद गंगा राम कालंुडिया के शहादत दिवस समारोह के दौरान निरल पूर्ति के शरीर के दायीं ओर पैरालाइसिस अटैक हो गया था. देर शाम उन्हें टीएमएच में भरती कराया गया था.
Advertisement
निरल पूर्ति की स्थिति में सुधार, हाथ-पैर में मूवमेंट (सिंगल फोटो लगा दें)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मझगांव के विधायक निरल पूर्ति की हालत में काफी सुधार है. उनके दायें हाथ – पैर में मूवमेंट आ गया है. टीएमएच में इलाज के बाद उनकी आवाज में आयी लड़खड़ापन भी दूर हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के निर्देश पर विधायक निरल पूर्ति की देखरेख के लिए टीएमएच में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement