11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिमकेन में वेज को लेकर जिच, गिफ्ट मिलेगा

जमशेदपुर : टिमकेन कंपनी में वेज रिवीजन समझौता को लेकर कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई है. सारे कर्मचारी चाहते है कि तत्काल वेज रिवीजन समझौता कर लिया जाये. लेकिन इसको लेकर मैनेजमेंट और यूनियन आमने-सामने है. इसके लिए कंपनी की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है ताकि किसी तरह मसला को सुलझाया जा […]

जमशेदपुर : टिमकेन कंपनी में वेज रिवीजन समझौता को लेकर कर्मचारियों की निगाहें टिकी हुई है. सारे कर्मचारी चाहते है कि तत्काल वेज रिवीजन समझौता कर लिया जाये. लेकिन इसको लेकर मैनेजमेंट और यूनियन आमने-सामने है. इसके लिए कंपनी की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है ताकि किसी तरह मसला को सुलझाया जा सके. मैनेजमेंट की ओर से काफी कम वेतन की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं, यूनियन की ओर से ज्यादा का डिमांड किया जा रहा है. यहीं वजह है कि दोनों ओर से तनातनी चल रही है. यहां 1 मई 2014 से ही वेज रिवीजन समझौता पेंडिंग है. इसको लेकर यूनियन पर भी दबाव बनाया गया है. यहीं वजह है कि यूनियन भी मैनेजमेंट के साथ वार्ता करने को तैयार है. दूसरी ओर, वित्तीय वर्ष 2014-2015 में काफी बेहतर प्रोडक्शन कर्मचारियों ने किया है और कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. मैनेजमेंट और यूनियन के बीच हुई वार्ता के बाद यूनियन की ओर से यह डिमांड किया गया कि बेहतर परफॉर्मेंस करने के लिए कम से कम कर्मचारियों की बेहतरी का फैसला लिया जाये और गिफ्ट तो दिया ही जाये. इस पर मैनेजमेंट ने सकारात्मक फैसला लेने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें