14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद खुला बैंक, लिंक फेल होने के ग्राहक परेशान

फोटो फाईल संख्या 4सोनुवा1 में सोनुवा बैंक ऑफ इंडिया में लिंक आने का इंतजार मंे कतार में खड़े ग्राहकप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार को लिंक फेल होने से ग्राहकों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ विगत 31 मार्च से तीन अप्रैल तक चार दिन बैंक में कामकाज व लेन-देन बंद […]

फोटो फाईल संख्या 4सोनुवा1 में सोनुवा बैंक ऑफ इंडिया में लिंक आने का इंतजार मंे कतार में खड़े ग्राहकप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार को लिंक फेल होने से ग्राहकों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा़ विगत 31 मार्च से तीन अप्रैल तक चार दिन बैंक में कामकाज व लेन-देन बंद था़ जिसके कारण पैसे के निकासी व जमा करने के लिए शनिवार को ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ी थी़ शनिवार को लिंक फेल होने के कारण ग्राहकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा़ इस संबंध में बैंक कर्मचारियों ने बताया कि शनिवार को लिंक काफी स्लो था़ जिस कारण ग्राहकों को परेशान हुई़ सोनुवा: नक्सली के संदेह में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लियाप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा पुलिस ने बीती रात गुदड़ी प्रखंड के दो युवकों को हिरासत में लिया है़ हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है़ जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दोनों युवकों को महुलडीहा के पास से हिरासत में लिया है़ बताया जाता है कि युवकों को नक्सली के साथ संबंध होने के संदेह में पूछताछ कर रही है़ दोनों युवकों को पुलिस गुप्त स्थान पर रख कर पूछताछ कर रही है़ दोनों युवक गुदड़ी प्रखंड के सुरेश भूईंया व मसीह भूईंया है़ लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी तरह की कारवाई से इनकार किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें