Advertisement
कार की मांग पर पति व ससुरालवाले करते थे प्रताड़ित
जमशेदपुर : पति के प्रताड़ना से तंग आकर चांदनी कुमारी (25) ने शुक्रवार सुबह 11.30 बजे मानगो पुल से नदी में कूद कर जान दे दी. घटना के बाद महिला के भाई व दोस्तों ने मछुआरों की मदद से उसे बाहर निकाला. आनन-फानन में बाइक से उसे एमजीएम अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने मृत […]
जमशेदपुर : पति के प्रताड़ना से तंग आकर चांदनी कुमारी (25) ने शुक्रवार सुबह 11.30 बजे मानगो पुल से नदी में कूद कर जान दे दी. घटना के बाद महिला के भाई व दोस्तों ने मछुआरों की मदद से उसे बाहर निकाला. आनन-फानन में बाइक से उसे एमजीएम अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका के परिजनों को मानगो पुल से महिला का बैग और मोबाइल फोन मिला है.
घटना के बाद मानगो पुल पर भीड़ लग गयी थी. सूचना पाकर सीतारामडेरा पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची. मृतका के भाई मनोज कुमार के बयान पर महिला के पति ज्योति प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डन, ससुर राम नारायण सिंह समेत अन्य सदस्यों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. बर्मामाइंस लांगटांग बस्ती में मृतका का मायका और बागबेड़ा रोड नंबर 6 में ससुराल था.
एक वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
मनोज कुमार ने बताया उसकी बहन चांदनी का विवाह एक वर्ष पूर्व ज्योति प्रकाश सिंह से हुआ था. शादी के पूर्व बताया गया था कि ज्योति प्रकाश चार्टर्ड एकाउंटेंट है. वह किसी सीए के अधीन में काम करता है. जबकि वह बेरोजगार था. शादी में दहेज के रूप में नकद समेत पांच लाख के गहने दिये गये थे. शादी के छह माह बाद कार की मांग पर उसकी बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा. बहन ने कई बार फोन पर इसकी जानकारी दी.
गुरुवार रात 11 बजे उसकी बहन ने फोन किया और बताया कि उसके पति कार नहीं देने पर पिटाई कर रहे हैं. उसने (मनोज) शुक्रवार सुबह ससुराल पहुंच कर उसके पति से बात करने की बात कही, लेकिन बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण वह बहन के ससुराल नहीं जा सका. इसी दौरान दोपहर में उसके नदी में कूदने की खबर मिली.
..भाई मैं बहुत दूर जा रही हूं
शुक्रवार सुबह चांदनी अपने ससुराल से निकली. वह साकची डालडा लाइन स्थित अपने भाई धीरेन की मोबाइल दुकान में सुबह 10 बजे पहुंची. चांदनी ने धीरेन को एक कपड़े में लपेट कर कुछ गहने दिये. उससे कहा कि वह इसे अपने पास रखे, कुछ देर में वह आकर ले लेगी. आधे घंटा बाद धीरेन को चांदनी ने फोन कर कहा कि भाई मैं बहुत दूर जा रही हूं. धीरेन ने उसके पति ज्योति प्रकाश को फोन कर चांदनी के बारे में पूछा. ज्योति प्रकाश ने कहा कि चांदनी सुबह में घर से निकली है.
वह भी उसकी तलाश कर रहा है. चांदनी का मोबाइल स्विच ऑफ है. धीरेन दुकान बंद कर चांदनी की तलाश में जुट गया. धीरेन ने चांदनी के फोन पर कॉल किया. एक अनजान व्यक्ति ने फोन रिसीव किया और कहा कि जिनका मोबाइल है वह नदी में कूद गयी है. इसके बाद सभी मानगो पुल पहुंचे. मछुआरों की मदद से चांदनी को बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement