जमशेदपुर: सिदगोड़ा पेट्रोल पंप के पास साइकिल पर सीमेंट लाद कर पैदल जा रहे विद्यापतिनगर निवासी भोलाई लोहार (45) को पीछे से आ रही डॉली बस ने पहले धक्का मारा, उसके बाद बस का पिछला चक्का भोलाई के सिर से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद भाग रहे बस चालक को लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया. उधर घटना के बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गयी. झामुमो नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहार के नेतृत्व में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने तत्काल वहां पहुंच कर पेट्रोल पंप की बेरिकेडिंग कर दी.
तीन घंटे तक जाम के बाद सिटी डीएसपी केएन चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर श्री टोप्नो, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गणोश सिंह, सीतारामडेरा थाना प्रभारी दीपक कुमार वज्र वाहन के साथ वहां पहुंचे. पुलिस ने भीड़ को वहां से खदेड़ा, लेकिन लोग फिर एग्रिको गोलचक्कर के पास जमा हो कर नो इंट्री के बाद आ-जा रही गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे. उधर आजसू के क्रांति सिंह तथा उनके समर्थक मृतक के शव के पास बैठ गये. हालात अनियंत्रित होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को वहां से खदेड़ा. चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है.
तीन दिन पूर्व हुरलुंग गया था परिवार त्नभोलाई के परिवार में पत्नी, दो पुत्र बमभोला, कैलाश एवं बेटी तुलसी हैं. बमभोला की शादी हो चुकी है. कैलाश और तुलसी हिन्दुस्तान मित्र मंडल में पढ़ते हैं. भोलाई सिदगोड़ा में सीमेंट विक्रेता के पास काम करता था जबकि पत्नी भी मजदूरी करती है.