पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो पायेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती के बड़े भाई ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी.
सोमवार रात भोजन कर घर से निकली थी . मृतका के बड़े भाई ने बताया कि उसकी बहन सोमवार रात 10 बजे भोजन करने के बाद अचानक से घर से निकल गयी. उसे आस पास के इलाके में तलाश किया गया, लेकिन जानकारी नहीं मिली. मंगलवार सुबह 7 बजे फोन पर खबर मिली की घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे उसकी बहन पड़ी हुई है. परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त की. इसके बाद कपाली थाना को सूचना दी गयी. मृतका के परिवार ने इस संबंध में मामला दर्ज नहीं कराया है.