12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारडीह में तीन लोगों को मारी गोली

जमशेदपुर: आजादनगर थानाक्षेत्र के पारडीह सिटी इन होटल के पास शनिवार की देर रात चार अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया. अपराधी शराब दुकान में लूटपाट करने आये थे. गोलीबारी में झाविमो एमजीएम मंडल उपाध्यक्ष सतीश सिंह, सन्नी एवं कोंदा उर्फ रवि मुमरू घायल हुए हैं. सतीश सिंह को इलाज […]

जमशेदपुर: आजादनगर थानाक्षेत्र के पारडीह सिटी इन होटल के पास शनिवार की देर रात चार अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया. अपराधी शराब दुकान में लूटपाट करने आये थे. गोलीबारी में झाविमो एमजीएम मंडल उपाध्यक्ष सतीश सिंह, सन्नी एवं कोंदा उर्फ रवि मुमरू घायल हुए हैं.

सतीश सिंह को इलाज के लिए टीएमएच के आइसीयू में भरती कराया गया है, जबकि अन्य दोनों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि सतीश सिंह की स्थिति गंभीर है. घटना के सबंध में घायल सन्नी ने बताया कि पारडीह सिटी इन होटल से पहले उसकी खाने-पीने की दुकान है. उसकी दुकान के बगल में मुकेश की अंग्रेजी शराब की दुकान है.

शराब दुकान के बाहर में वह सतीश सिंह के साथ बैठा हुआ था और अंदर में वीडियो नामक स्टॉफ बिक्री का हिसाब कर रहा था. इसी दौरान रात पौने दस बजे के करीब चार की संख्या में नकाबपोश अपराधी आये और शराब दुकान में लूटपाट करने लगे. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने गोली चला दी. गोली सन्नी के सिर को छिलती हुई निकल गयी. एक अन्य अपराधी द्वारा चलायी गयी गोली सतीश को लगी. शराब दुकान से कैश लूटने के बाद सभी अपराधी बाइक और पैदल फरार हो गये. भागने के क्रम में अपराधियों ने तामुलिया के नजदीक काड़ागोड़ा निवासी कोंदा मुमरू को भी गोली मारी.
घायल कोंदा मुमरू ने बताया कि ने बताया कि वह पारडीह से खाना खाकर पैदल घर जा रहा था. इस बीच शोर हुआ और कुछ युवक भागने लगे. उसने एक युवक को पकड़ लिया, जिसके बाद उसने उसे गोली मार दी. गोली उसके पैर के निचले हिस्से में लगी है. सिटी एसपी चंदन झा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. घटना की सूचना मिलने के बाद डीसी, एसएसपी, एसडीओ समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी टीएमएच पहुंच कर घटना की जानकारी ली. बाद में मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता व झाविमो नेता अभय सिंह समेत कई नेता टीएमएच पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें