जमशेदपुर: सोनारी निर्मलबस्ती के बलाम एरिया में र्दुव्यवहार और गाली-गलौज करने के आरोप में सोनारी थाना के सिपाही मंतोष कुमार(टीओपी का सिपाही) समेत दो को स्थानीय लोगों ने पहले पीटा और बाद में पूजा कमेटी के क्लब में एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा. सूचना के बाद सोनारी पुलिस पहुंची और कमरा का ताला खुलवाकर दोनों को मुक्त कराया. दोनों को पुलिस थाना ले गयी.
हालांकि इस संबंध में थाना प्रभारी ने कुछ भी बताने से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक सिपाही शराब के नशे में था. सूचना पुलिस को मिली और पुलिस उसे पकड़कर थाना ले आयी.
बस्तीवासियों के मुताबिक सादे लिबास में गुरुवार की शाम को सिपाही नशे में अपने एक साथी के साथ स्कूटर से बलाम एरिया बस्ती पहुंचा और बस्ती में ताश खेल रहे युवकों से गाली-गलौज करने लगा. स्थानीय लोगों व महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया और महिला से र्दुव्यवहार किया.