13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया शिवम कंस्ट्रक्शन कंपनी: कंपनी के दो कर्मियों को मारी गोली

चाकुलिया: श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र की नक्सल प्रभावित जामुआ पंचायत के माचाडीहा गांव के पास सुवर्णरेखा केनाल का निर्माण कर रहे शिवम कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर 25-26 मार्च की देर रात करीब एक बजे ट्रैक्टर से आये दो अपराधियों ने हमला कर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनजर अंजनी ल्यू को सीने में तथा टैंकर चालक बहरागोड़ा […]

चाकुलिया: श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र की नक्सल प्रभावित जामुआ पंचायत के माचाडीहा गांव के पास सुवर्णरेखा केनाल का निर्माण कर रहे शिवम कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर 25-26 मार्च की देर रात करीब एक बजे ट्रैक्टर से आये दो अपराधियों ने हमला कर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनजर अंजनी ल्यू को सीने में तथा टैंकर चालक बहरागोड़ा के महुली गांव निवासी चालक अजरुन सिंहउर्फ बापी को गोली मार दी. अपराधियों ने सुपरवाइजर मुकेश कुमार को रड से मार कर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देकर अपराधी ट्रैक्टर से ही भाग निकले.

घटना की सूचना पाकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पहुंचे और पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. डॉ एससी महतो ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तीनों घायलों को टीएमएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर गुरुवार की सुबह एसएसपी एवी होमकर, ग्रामीण एसपी शैलैंद्र सिन्हा, एएसपी शैलेंद्र वर्णवाल और एसडीपीओ पूज्य प्रकाश घटनास्थल पहुंचे. खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया, परंतु कोई सुराग नहीं मिला. कैंप कर्मियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद लौटने के क्रम में एक अपराधी केनाल में गिरने से जख्मी हुआ और वह अपनी पिस्तौल केनाल में छोड़ कर भाग निकला. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर पिस्तौल, 7.65 एमएम की दो खाली कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक मिस फायर कारतूस बारामद किया है. मौके पर इंस्पेक्टर डी शुक्ला, एके सिंह, श्यामसुंदपुर थाना प्रभारी हरि शंक र, चाकुलिया थाना प्रभारी विक्रमा राम दल बल के साथ मौजूद थे.

शराब पी रखी थी अपराधियों ने
कैंप कर्मियों के मुताबिक शराब के नशे में एक अपराधी पिस्तौल लेकर चालक अर्जुन सिंह के कमरे में घुसा. मुंशी कहां है, पूछते हुए दाहिने हाथ में गोली मार दी. इसके बाद अपराधी ने सुपरवाइजर मुकेश कुमार को रड से मार कर जख्मी कर दिया.इस दौरान अपराधियों ने कैंप परिसर में काफी उत्पात मचाया.
हर पहलुओं पर जांच जारी : एसएसपी: घटना के संबंध में एसएसपी एवी होमकर ने कहा कि पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि घटना रंगदारी, दुश्मनी या फिर माओवादी से संबंधित हो सकती है. उन्होंने कहा कि नक्सली घटना के आसार कम हैं, क्योंकि अक्सर नक्सल घटनाओं में घटना के पश्चात नक्सलियों द्वारा पोस्टर छोड़ा जाता है, परंतु इस घटना में ऐसी कोई बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें