घटना की सूचना पाकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पहुंचे और पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. डॉ एससी महतो ने स्थिति को गंभीर देखते हुए तीनों घायलों को टीएमएच रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर गुरुवार की सुबह एसएसपी एवी होमकर, ग्रामीण एसपी शैलैंद्र सिन्हा, एएसपी शैलेंद्र वर्णवाल और एसडीपीओ पूज्य प्रकाश घटनास्थल पहुंचे. खोजी कुत्ते का सहारा लिया गया, परंतु कोई सुराग नहीं मिला. कैंप कर्मियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद लौटने के क्रम में एक अपराधी केनाल में गिरने से जख्मी हुआ और वह अपनी पिस्तौल केनाल में छोड़ कर भाग निकला. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर पिस्तौल, 7.65 एमएम की दो खाली कारतूस, दो जिंदा कारतूस और एक मिस फायर कारतूस बारामद किया है. मौके पर इंस्पेक्टर डी शुक्ला, एके सिंह, श्यामसुंदपुर थाना प्रभारी हरि शंक र, चाकुलिया थाना प्रभारी विक्रमा राम दल बल के साथ मौजूद थे.
कैंप कर्मियों के मुताबिक शराब के नशे में एक अपराधी पिस्तौल लेकर चालक अर्जुन सिंह के कमरे में घुसा. मुंशी कहां है, पूछते हुए दाहिने हाथ में गोली मार दी. इसके बाद अपराधी ने सुपरवाइजर मुकेश कुमार को रड से मार कर जख्मी कर दिया.इस दौरान अपराधियों ने कैंप परिसर में काफी उत्पात मचाया.