यात्री सुविधा : टाटा समेत सात प्रमुख स्टेशनों पर लगेगा लिफ्ट3.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे, टेंडर निकलानि:शक्त, विकलांग, बीमार, बुजुर्गोंं के लिए रेलवे प्रशासन ने उठाया कदमकहां-कहां लिफ्ट लगेगाटाटानगर, राउरकेला, बोकारो, हटिया, रांची, खड़गपुर, बालासोर स्टेशन .वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर समेत सात प्रमुख स्टेशनों में उच्च क्षमता का पैसेंजर लिफ्ट लगाया जायेगा. नि: शक्त, विकलांग, बीमार, बुजुगार्ें के लिए रेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है. इसप्रोजेक्ट को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी प्रदान कर दी है. नौ माह के टाइम फ्रेम में इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा जायेगा. रेल प्रशासन इस प्रोजेक्ट पर 3.11 करोड़ खर्च करेगा. इधर, रेल जीएम के निर्देश पर मुख्य विद्युत सामान्य अभियंता ने लिफ्ट लगाने के लिए एक टेंडर निकाला है. टेंडर आठ मई 2015 को खुलेगा, जिसमें नोडल एजेंसी का चयन किया जायेगा. इस संबंध में गार्डेनरीच मुख्यालय से टाटानगर और राउरकेला स्टेशन में लिफ्ट प्रोजेक्ट के लिए कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा गया है.
Advertisement
चाईबासा व घाटशिला के लिए रेल की खबर
यात्री सुविधा : टाटा समेत सात प्रमुख स्टेशनों पर लगेगा लिफ्ट3.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे, टेंडर निकलानि:शक्त, विकलांग, बीमार, बुजुर्गोंं के लिए रेलवे प्रशासन ने उठाया कदमकहां-कहां लिफ्ट लगेगाटाटानगर, राउरकेला, बोकारो, हटिया, रांची, खड़गपुर, बालासोर स्टेशन .वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटानगर समेत सात प्रमुख स्टेशनों में उच्च क्षमता का पैसेंजर लिफ्ट लगाया जायेगा. नि: शक्त, विकलांग, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement