जमशेदपुर: मानगो जवाहरनगर रोड नंबर- 14 में स्थित झारखंड विकास मोरचा के कार्यालय में मानगो थाना के दारोगा दिलीप कुमार दास द्वारा तोड़फोड़ करने तथा कार्यालय की देखभाल करने वाले युवक हासिम की पिटाई के विरोध में जेवीएम के जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान के नेतृत्व में बुधवार की शाम को थाने पर प्रदर्शन किया गया. फिरोज खान के मुताबिक दारोगा ने बीती रात जेवीएम कार्यालय में तोडफोड़ की.
सूचना के बाद डीएसपी वीरेंद्र यादव पहुंचे. उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष के अलावा इम्तियाज वारसी, शहादत खान, जकी अजमल समेत कई लोग मौजूद थे.