जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित द चिल्ड्रेन ऑफ रामकृष्णा का 43वां श्रीश्री वासंतिक दुर्गापूजा महोत्सव सह महाशक्ति यज्ञ 25 मार्च से आरंभ होगा. उक्त दिन के अनुष्ठान रामकृष्ण जयंती पर उनका पूजन एवं रामकृष्ण वचनामृत पाठ के साथ आरंभ होंगे, जबकि रात्रि 7:00 बजे महामाई का आमंत्रण-अधिवास संपन्न होगा एवं जुनेनिल अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. इसके पश्चात 26 मार्च को महासप्तमी के दिन महामाई की पूजा-अर्चना के बाद संध्या 7:00 बजे से महिलाओं द्वारा ‘नारी स्वाभिमान’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित होगी. 27 मार्च को अशोकाष्टमी प्रात: 7:00 बजे से माता का महा स्नान एवं अष्टमी महा पूजन आरंभ होगा. इसके पश्चात अन्नकूट महाभोग निवेदन एवं महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा. संध्या आरती के पश्चात 7:00 बजे से आचार्य श्री दादाजी का प्रवचन होगा, जबकि रात्रि 2:53 बजे से मां चामुंडा का संधि पूजन आयोजित होगा. 28 एवं 29 मार्च को श्री श्री रामनवमी के दिन प्रात: पूजा-अर्चना होगी तथा मध्याह्न के पश्चात दुर्गापूजन की परिपूर्ण फल प्राप्ति की कामना के लिए कुमारी पूजन आरंभ होगा. शाम को संध्या आरती के पश्चात 7:30 बजे से दादाजी रचित श्रुति नाटक ‘जगत् धात्री शारदामनी’ आरंभ होगा, जिसे प्रदीप घोषाल निर्देशित करेंगे. 30 मार्च को दशमी-विहित पूजा के पश्चात अपराजिता पूजन एवं देवी प्रतिबिंब का दर्पण में विसर्जन आरंभ होगा तथा प्रतिमा निरंजन का नदी में विसर्जन किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
चिल्ड्रेन ऑफ रामकृष्णा में 25 से आरंभ होगा महाशक्ति यज्ञ
जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित द चिल्ड्रेन ऑफ रामकृष्णा का 43वां श्रीश्री वासंतिक दुर्गापूजा महोत्सव सह महाशक्ति यज्ञ 25 मार्च से आरंभ होगा. उक्त दिन के अनुष्ठान रामकृष्ण जयंती पर उनका पूजन एवं रामकृष्ण वचनामृत पाठ के साथ आरंभ होंगे, जबकि रात्रि 7:00 बजे महामाई का आमंत्रण-अधिवास संपन्न होगा एवं जुनेनिल अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement