जमशेदपुर: टाटा सब लीज मामले में बुधवार को रांची में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक बुलायी गयी है. बैठक में डीसी डॉ अमिताभ कौशल भी शामिल होंगे.
हाइकोर्ट के निर्देश पर छह अगस्त को उपायुक्त से अधिकृत जमशेदपुर सीओ ने हाइकोर्ट में प्रति शपथपत्र दाखिल किया था. इस मामले में अंतिम सुनवाई 27 अगस्त को होने वाली है. राज्य सरकार की ओर से की गयी कार्रवाई को तथ्यों के साथ उसका विवरण सौंपा जाना है.
टाटा स्टील द्वारा विभिन्न कंपनियों को दी गयी सबलीज के फैसले को रद्द करने को लेकर 18 कंपनियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है. पूर्व में कोर्ट ने कंपनियों को अंतरिम राहत दी थी. वहीं टाटा ने भी कंपनियों को दी गयी सबलीज को सही बताया था.