जमशेदपुर: भाजपा के जिला मंत्री अप्पा राव के साथ मारपीट करने के मामले में जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने आरोपी भाजपा गोलमुरी मंडल के मंत्री रंजीत शर्मा पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से सस्पेंड कर दिया. इस मामले अप्पा की शिकायत पर गोलमुरी ने मामला दर्ज कर लिया है. जिलाध्यक्ष से गोलमुरी मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार ने रंजीत पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी.
इसे संज्ञान में लेते जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय से दूरभाष पर बात कर मौखिक आदेश लेते हुए रंजीत शर्मा को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करते हुए निलंबित कर दिया है.
यह जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता अनिल मोदी ने बताया कि पार्टी में अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. इससे पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव व जिला पदाधिकारी अप्पा राव से मिले और उनका हाल चाल जाना.