इस कारण बिरसानगर जोन नंबर आठ और टेल्को की ओर जाने वाले राहगीरों को विजया गार्डन के पास से होते हुए या बारीडीह मार्केट के पीछे से काफी घूम कर जाना पड़ रहा है. सड़क के बीच में पुलिया धंस जाने से बड़ी गाड़ी पार नहीं हो पा रही है.
मंगलवार की सुबह कुछ दोपहिया वाहन पार हो रहे थे, लेकिन स्थानीय दुकानदारों ने पुल को दोनों ओर से बंद कर लाल कपड़ा लगा दिया. बीते दिनों ट्रक का अगला चक्का गड्ढा में फंस गया. इसके बाद पुलिया कमजोर हो गयी. इसके बाद एक टाटा सूमो फंसने से पुल धंस गया. पुल धंसने की सूचना पर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दूबे पहुंचे. उन्होंने फोन से जुस्को पदाधिकारी मनोज व अभियंता को बुला कर पुल स्थिति दिखायी. पदाधिकारी मनोज ने बताया कि एक से दो दिनों में बना दिया जायेगा.