Advertisement
महामंत्री पद पर भी कड़ी टक्कर
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में चुनाव में अध्यक्ष का पद जहां रोचक है, वहीं महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट पद पर भी कई लोगों की नजर है. हर खेमा अपने स्तर से इसकी तैयारी कर रहा है. अंदर ही अंदर सारे लोग स्टीलेनियम हॉल में अपने लोगों को ही चौंकाने में लगे हुए है. […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में चुनाव में अध्यक्ष का पद जहां रोचक है, वहीं महामंत्री और डिप्टी प्रेसिडेंट पद पर भी कई लोगों की नजर है. हर खेमा अपने स्तर से इसकी तैयारी कर रहा है. अंदर ही अंदर सारे लोग स्टीलेनियम हॉल में अपने लोगों को ही चौंकाने में लगे हुए है.
अध्यक्ष पद पर पीएन, रघुनाथ, भगवान में टक्कर. वैसे अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर वर्तमान अध्यक्ष पीएन सिंह और पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के बीच है, लेकिन बीके डिंडा गुट से भी अध्यक्ष पद के दो दावेदार होंगे. इसमें एक भगवान सिंह का नाम है, जो तीसरा मोरचा से अध्यक्ष पद के दावेदार हो सकते हैं जबकि एसके सिंह का भी नाम चल रहा है. अगर को-ऑप्शन में पीएन सिंह का गिर जाता है तो अरुण सिंह या फिर संजीव चौधरी टुन्नू अध्यक्ष पद के दावेदार हो जायेंगे.
डिंडा को चुनौती देंगे आर रवि प्रसाद, कई अन्य दावेदार. महामंत्री बीके डिंडा को इस बार चुनौती मिलने की उम्मीद है. पीएन सिंह गुट से आर रवि प्रसाद महामंत्री पद के दावेदार होंगे. इस पद पर उनको उतारने की घोषणा खुद सहायक सचिव सतीश सिंह ने की. वहीं, इस पद पर बीबी सिंह और अगर अध्यक्ष पद पर फिट नहीं होने की स्थिति में एसके सिंह या बीबी सिंह भी मुख्य दावेदार हो सकते हैं.
डिप्टी प्रेसिडेंट के पद पर कई अन्य चुनौती. डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू को कड़ी चुनौती मिलने जा रही है. श्री चौधरी के विपक्ष में इस बार संभव है कि रघुनाथ पांडेय खेमे से डिप्टी प्रेसिडेंट पद से शैलेश सिंह को चुनाव लड़ाया जा सकता है. अन्य दावेदार भी सामने आ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement