11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएमपीएम के अमितेश व ग्रेजुएट की प्रिया बेस्ट ग्रेजुएट

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने स्नातक (बीएससी, बीकॉम, बीए व वोकेशनल) और स्नातकोत्तर (पीजी) के विषयवार टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है. सूची के अनुसार स्नातक (यूजी) सत्र 2010-11 व 2011-14 और स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2011-13 में को-ऑपरेटिव कॉलेज […]

जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने स्नातक (बीएससी, बीकॉम, बीए व वोकेशनल) और स्नातकोत्तर (पीजी) के विषयवार टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी है. सूची के अनुसार स्नातक (यूजी) सत्र 2010-11 व 2011-14 और स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2011-13 में को-ऑपरेटिव कॉलेज के सर्वाधिक 8 विद्यार्थी गोल्डमेडलिस्ट हैं. जबकि कोल्हान विश्वविद्यालय पीजी डिपार्टमेंट के 7 विद्यार्थी व ग्रेजुएट कॉलेज की 5 छात्राएं गोल्डमेडलिस्ट की सूची में शामिल हैं.
ग्रेजुएट कॉलेज को स्नातक में 3 व स्नातकोत्तर में दो और को-ऑपरेटिव कॉलेज दो विद्यार्थियों को स्नातक व छह को स्नातकोत्तर में गोल्ड मेडल मिलेंगे. हालांकि विश्वविद्यालय ने अभी बीएड के टॉपर्स की सूची जारी नहीं की है.
शहर के कॉलेजों ने दिये सर्वाधिक गोल्ड मेडलिस्ट
विश्वविद्यालय ने सत्र 2010-13 और सत्र 2011-14 के टॉपर्स की सूची अलग-अलग जारी की है, जिनमें दोनों सत्र के बेस्ट ग्रेजुएट, यानी चारों संकाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं के भी नाम शामिल हैं. इन छात्रों में सबसे अधिक शहर स्थित कॉलेजों से ही हैं. सत्र 2010-13 (यूजी) के बेस्ट ग्रेजुएट बिष्टुपुर स्थित मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज, एन्वॉयरमेंट एंड वाटर मैनेजमेंट विभाग के छात्र अमितेश कुमार सिंह हैं. इसी तरह साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस की छात्र प्रिया सिंह सत्र 2011-14 की बेस्ट ग्रेजुएट रही हैं.
केवल स्नातक स्तर पर देखा जाये, तो दोनों सत्र को मिला कर सर्वाधिक 3 गोल्ड मेडल ग्रेजुएट कॉलेज के हिस्से आयेंगे. हालांकि गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं की संख्या दो ही है. चूंकि इस कॉलेज की छात्र प्रिया सिंह बेस्ट ग्रेजुएट और वोकेशनल कोर्स, सत्र 2011-14 की टॉपर हैं, इसलिए उन्हें दो गोल्ड मेडल मिलेंगे. इनके अलावा सत्र 2010-13 की बीए ऑनर्स की टॉपर रहीं पायल पुष्पा को एक गोल्ड मेडल की हकदार हैं. इसके बाद को-ऑपरेटिव, करीम सिटी व केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के हिस्से दो-दो गोल्ड मेडल आयेंगे. इनमें भी केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के अमितेश कुमार सिंह सत्र 201-13 के बेस्ट ग्रेजुएट व वोकेशनल कोर्स के टॉपर हैं. इस कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट छात्र की संख्या एक है. इनके अलावा चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज की छात्र काजल गुप्ता वाणिज्य संकाय (बीकॉम) सत्र 2010-13 की गोल्ड मेडलिस्ट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें