जमशेदपुर: टाटा स्टील मंदी से उबरती नजर आ रही है. कंपनी की बोर्ड मीटिंग के बाद मंगलवार को वित्तीय परिणाम जारी हुए. कंपनी के वित्तीय परिणाम के मुताबिक, टाटा स्टील ग्रुप ने बीते वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में 6.56 मिलियन टन स्टील की आपूर्ति की थी, जबकि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 6.08 मिलियन टन की आपूर्ति की.
पिछले वित्तीय वर्ष की पहले तिमाही में 5.68 मिलियन टन की आपूर्ति की थी, इसके अनुपात में इस वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही में ज्यादा स्टील की डिलीवरी कंपनी ने की.
कंपनी के टर्नओवर में कुछ गिरावट दर्ज की गयी है. पूरे ग्रुप का टर्नओवर इस वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में 32805 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में 33821 करोड़ रुपये था और पिछले वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में 34650 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था. टैक्स के भुगतान बाद के मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है. इस वित्तीय वर्ष में कंपनी 1139 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाने में सक्षम रही. हालांकि, पिछले वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में 598 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया था.