(फोटो दुबेजी की होगी)हर साल आयोजित होगा उत्सव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित रवींद्र भवन में बुधवार शाम दो दिवसीय मोहोना उत्सव की शुरुआत हुई. जेएन टाटा की जयंती (संस्थापक दिवस) के अवसर पर आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश अनंत विजय सिंह ने उद्घाटन किया. कला मंदिर, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटैक) की झारखंड शाखा और भारत सरकार के संस्कृति विभाग के संयुक्त प्रयास से यह समारोह आयोजित हो रहा है. मुख्य अतिथि व कलाकार हुए सम्मानितमुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की आदिवासी कलाओं के संरक्षण की जरूरत है. संस्था के महासचिव अमिताभ घोष ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह उत्सव अब हर वर्ष संस्थापक दिवस के आसपास ही आयोजित होगा. इसे शहर के पर्यटन उत्सव के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जायेगा. संस्था के अध्यक्ष दीपक मित्रा और उपाध्यक्ष आलोकानंदा बक्षी ने मुख्य अतिथि एवं कलाकारों को सम्मानित किया. मणिपुरी नृत्य से हुई शुरुआतपहले दिन मणिपुरी, कथक और ओडि़शी डांस की प्रस्तुति हुई. शुरुआत मणिपुरी नृत्य से हुईर्. अर्पिता साहा व मौसम नंदी ने मणिपुरी नृत्य शैली में युगल रूपम, शिवगंगा व ब्रह्मताल प्रबंध आदि की प्रस्तुति दीं. शहर के संदीप बोस ने कथक डांस किया. इसमें उन्होंने उपज, तिहाइ, टुकड़ा आदि की सुंदर प्रस्तुति दी. उनके साथ तबले पर राकेश मिश्रा, सारंगी पर पंकज मिश्र, वोकल पर नीलांजन मित्रा और सैमी बोस ने संगत की. तीसरी प्रस्तुति ओडि़शी डांस की थी. रीना जेना ने ओडि़शी नृत्य शैली की विभिन्न प्रस्तुतियां दीं. समारोह के दूसरे दिन गुरुवार को झारखंड के लोग नृत्यों की प्रस्तुति होगी.
Advertisement
रवींद्र भवन में आकर्षक प्रस्तुतियों से शुरू हुआ मोहोना उत्सव
(फोटो दुबेजी की होगी)हर साल आयोजित होगा उत्सव लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित रवींद्र भवन में बुधवार शाम दो दिवसीय मोहोना उत्सव की शुरुआत हुई. जेएन टाटा की जयंती (संस्थापक दिवस) के अवसर पर आयोजित समारोह का मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश अनंत विजय सिंह ने उद्घाटन किया. कला मंदिर, इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement