जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पीएन सिंह सेवानिवृत्त होने के बाद भी कंपनी के भीतर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बताया जाता है कि उन्होंने पावर हाउस, एलडी-2 समेत कई बड़े विभागों के कर्मचारियों से मुलाकात की. पीएन सिंह को यह अधिकार दिये जाने पर विपक्ष के नेता रघुनाथ पांडेय ने कहा कि कई लोग बाहर से अब कंपनी में चुनाव प्रचार करने जायेंगे.
इससे स्थिति अराजक वाली हो जायेगी. क्योंकि को-ऑप्शन में ऐसा नहीं है कि सेवानिवृत्त व्यक्ति ही चुनाव प्रचार कर सकता है. ऐसे में कई लोगों की दावेदारी हो जायेगी.
वहीं, भगवान सिंह ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो पूर्व विधायक अरविंद सिंह, राकेश्वर पांडेय, आरबीबी सिंह जैसे नेता भी चुनाव में भाग लेना चाहते हैं. क्या उनको भी चुनाव प्रचार में भाग लेने दिया जायेगा. अगर ऐसा नहीं है तो फिर कैसे पीएन सिंह को चुनाव प्रचार करने दिया जा रहा है. जिला प्रशासन को तत्काल इसको रोकना चाहिए.
मजदूर चाहेंगे तो प्रतिनिधित्व कर सकते है : राकेश्वर
मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने कहा है कि अगर मजदूर चाहेंगे तो निश्चित तौर पर वे टाटा वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधित्व करेंगे. कमेटी मेंबरों को चाहना होगा. इतनी बड़ी यूनियन है. इसका हर कोई प्रतिनिधित्व करना चाहेगा .