– बकाया वेतन और पेंशन का मिलेगा लाभ – जिला स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णय – 15 दिनों को अंदर पेश करना होगा दावा संवाददाता, जमशेदपुर राज्य पथ परिवहन निगम के 15 सेवानिवृत्त व मृत कर्मियों को तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में समायोजित करने का निर्णय जिला स्थापना समिति की बैठक में लिया गया. हालांकि वे नौकरी नहीं कर पायेंगे, लेकिन उन्हें बकाया वेतन और पेंशन का लाभ मिलेगा. राज्य पथ परिवहन निगम से समायोजित किये गये सभी नियुक्त कर्मियों को नयी पेंशन योजना (जो कि दिसंबर 2004 से प्रभावी है) का लाभ मिलेगा. इसके लिए नियुक्त (समायोजित ) होने वाले सभी निगम कर्मियों को अपने नियुक्ति से संबंधित मूल कागजातों के साथ नियुक्ति प्राधिकार 15 दिन के अंदर दावा प्रस्तुत करना होगा. कर्मियों की नियुक्ति 24 अगस्त 2011 से प्रभावी माना जायेगा. सभी समायोजित कर्मियों को प्रमाण पत्रों के साथ अपना दावा जिला स्थापना शाखा में प्रस्तुत करना होगा. ये कर्मी हुए सामायोजित सुखदेव नारायण सिंह : तृतीय वर्ग शंकर प्रसाद गुप्ता : तृतीय वर्ग शशिभूषण सिंह : चतुर्थ वर्ग मो. इसलाम : चतुर्थ वर्ग रामसेवक सिंह : चतुर्थ वर्ग स्व अवध बिहारी सिंह : चतुर्थ वर्ग मो. महफजुल हसन : चतुर्थ वर्ग राम स्वारथ सिंह : चतुर्थ वर्ग रामनंद गयासुद्धीन : चतुर्थ वर्ग अशोक कुमार झा : चतुर्थ वर्ग ननुका मारार्डी : चतुर्थ वर्ग स्व. श्रीराम राय : चतुर्थ वर्ग हीरालाल : चतुर्थ वर्ग रघुनाथ प्रसाद सिंह : चतुर्थ वर्ग
Advertisement
राज्य पथ निगम के 15 सेवानिवृत्त कर्मी हुए समायोजित
– बकाया वेतन और पेंशन का मिलेगा लाभ – जिला स्थापना समिति की बैठक में लिया गया निर्णय – 15 दिनों को अंदर पेश करना होगा दावा संवाददाता, जमशेदपुर राज्य पथ परिवहन निगम के 15 सेवानिवृत्त व मृत कर्मियों को तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में समायोजित करने का निर्णय जिला स्थापना समिति की बैठक में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement