जमशेदपुर: टाटा स्टील के 39.8 फीसदी कर्मचारी ओवरवेट (अत्यधिक वजन) के शिकार हैं. कंपनी ने 15000 कर्मचारियों का हेल्थ इंडेक्स तैयार कराया है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आये हैं.
इसके मुताबिक, कई कर्मचारी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर जैसी सामान्य बीमारी से भी पीड़ित हैं. इसके बाद कर्मचारियों के साथ समन्वय बना कर काम करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी कोशिश हो रही है कि कर्मचारियों को जागरूक किया जाये और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी टिप्स दिये जायें. इसके लिए प्रबंधन ने कुछ व्यवस्था भी की है. हेल्थ चेकअप के लिए कई विभागों में हेल्थ बॉडी वेट इंडेक्स (बीडब्ल्यूआइ) की मशीन लगायी गयी है. इससे कर्मचारियों की जांच की जायेगी.