– मैट्रिक पास व समकक्ष न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले के लिए खुशखबरी- अनुबंध पर होगी यह बहाली, स्थानीय युवकों को प्राथमिकतावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत ई-ग्रेड वाले (सबसे कम सुविधा वाले) 27 स्टेशनों में अनुबंध पर टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) बहाल किये जायेंगे. दपू रेल जीएम के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस बाबत सीनियर डीसीएम कार्यालय से आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि टिकट बुकिंग सेवक की बहाली संबंधित समूची प्रक्रिया 20 मार्च, 2015 को पूरी कर ली जायेगी. टिकट बुकिंग सेवक की बहाली के संबंध में विस्तृत जानकारी चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय स्थित सीनियर डीसीएम (डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर) कार्यालय से ले सकते हैं. इसके अलावा टाटानगर, राउरकेला, झारसुगुड़ा और डागुंवापोसी स्टेशन मैनेजर से भी जानकारी ले सकेंगे.————–रेल जीएम का निरीक्षण 13 को जमशेदपुर. दपू रेलवे जीएम राधेश्याम 13 मार्च को झारसुगुड़ा राउरकेला सेक्शन का वार्षिक निरीक्षण करेंगे. इस बाबत गार्डेनरिच मुख्यालय से चक्रधरपुर डिवीजन डीआरएम को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं. कैरेज कॉलोनी : अवैध घर तोड़ने का नोटिसजमशेदपुर. रेलवे कैरेज कॉलोनी में रेलवे जमीन पर घर बनाकर अवैध रूप से चला लोहा टाल को तोड़ने के लिए टाटानगर रेल प्रशासन ने एक नोटिस जारी किया है. नोटिस में दस दिनों का मोहलत दी गयी है. इससे पूर्व आरपीएफ टाटा की टीम और सीआइबी टाटा की टीम ने संयुक्त से रूप से छापेमारी कर बुचुल पांडेय के टाल में छापेमारी की थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सीकेपी : 27 स्टेशनों पर टिकट बुकिंग सेवक होंगे बहाल
– मैट्रिक पास व समकक्ष न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता वाले के लिए खुशखबरी- अनुबंध पर होगी यह बहाली, स्थानीय युवकों को प्राथमिकतावरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत ई-ग्रेड वाले (सबसे कम सुविधा वाले) 27 स्टेशनों में अनुबंध पर टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) बहाल किये जायेंगे. दपू रेल जीएम के निर्देश पर प्रक्रिया शुरू की गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement