14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अप्रैल से मनरेगा मजदूरों को आधार से भुगतान

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएक अप्रैल, 2015 से मनरेगा कर्मियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर) योजना से मजदूरी भुगतान किया जायेगा. इसके लिए सभी जॉबकार्डधारियों का आधार से जोड़ना आवश्यक हो गया है. एक अप्रैल तक आधार से नहीं जुड़ने वालों को मजदूरी भुगतान नहीं हो पायेगा. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा एवं मनरेगा […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएक अप्रैल, 2015 से मनरेगा कर्मियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनीफीट ट्रांसफर) योजना से मजदूरी भुगतान किया जायेगा. इसके लिए सभी जॉबकार्डधारियों का आधार से जोड़ना आवश्यक हो गया है. एक अप्रैल तक आधार से नहीं जुड़ने वालों को मजदूरी भुगतान नहीं हो पायेगा. ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा एवं मनरेगा आयुक्त ने एक अप्रैल से पूर्व सभी को आधार सीडिंग एवं एकाउंट फ्रिजिंग का आदेश दिया है. प्रधान सचिव एवं मनरेगा आयुक्त ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेसिंग से जिले में आधार सीडिंग, एकाउंट फ्रिजिंग, वित्तीय वर्ष 2015-16 के श्रम बजट, बेयर फूट इंजीनियर, पंचायतों को टेबलेट देने की योजना की समीक्षा की. वीसी में डीडीसी लाल मोहन महतो मौजूद थे. समीक्षा में पता चला कि जिले में एक्टिव वर्कर का 74 प्रतिशत आधार सीडिंग तथा 72. 77 प्रतिशत एकाउंट फ्रिजिंग हो चुका है. जिले से 79 बेयर फूट इंजीनियर का चयन कर नाम भेजा जा चुका है. टैबलेट के लिए 78 पंचायतों की सूची भेजी जा चुकी है. प्रधान सचिव एवं मनरेगा आयुक्त ने पूर्वी सिंहभूम जिले के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया. एक मार्च तक प्रखंडवार 15-16 का श्रम बजट और चयनित 4198 योजना का शत प्रतिशत एमआइएस कर देने का निर्देश दिया. इंदिरा आवास का एमआइएस करने का निर्देश दिया. जिले में इंदिरा आवास के कुल लक्ष्य 2460 के विरुद्ध अब तक 2005 की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें