लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरश्रम सचिव राहुल शर्मा ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग से जिले में बन रहे आइटीआइ भवन, कौशल विकास केंद्र के निर्माण की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और डीडीसी लाल मोहन शामिल थे. श्रम सचिव को बताया गया कि जिले में तीन आइटीआइ में से एक का निर्माण कार्य जारी है. दो बन कर तैयार है और हैंडओवर किया जा चुका है. पटमदा में आइटीआइ भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन रिवाइज प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है. घाटशिला में आटीआइ भवन सह हॉस्टल निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है. उसका रिवाइज प्रस्ताव सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है. मुसाबनी एवं धालभूमगढ़ में कौशल विकास केंद्र निर्माण की निविदा हो चुकी है. श्रम सचिव ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवकों का आइटीआइ में दाखिले के संबंध में जानकारी ली. बताया गया कि ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में गठित चयन कमेटी ने 55 लोगों का चयन कर लिया है. वहीं 100 के चयन की प्रक्रिया जारी है. श्रम सचिव से पेंशन योजना के आवंटन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया.————–खर्च नहीं, तो वापस करें राशि कल्याण सचिव राजीव अरुण एक्का एवं आदिवासी कल्याण आयुक्त स्वर्ण स्वाई ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. कल्याण सचिव ने छात्र वृति समेत कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की राशि जल्द खर्च करने का निर्देश दिया. वहीं, जिस राशि के खर्च होने की संभावना नहीं है, उसे विभाग को वापस करने का निर्देश दिया. कल्याण सचिव ने 27 फरवरी को पदाधिकारियों की रांची में बैठक बुलायी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
श्रम सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग से कार्य की समीक्षा की
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरश्रम सचिव राहुल शर्मा ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग से जिले में बन रहे आइटीआइ भवन, कौशल विकास केंद्र के निर्माण की समीक्षा की. वीसी में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल और डीडीसी लाल मोहन शामिल थे. श्रम सचिव को बताया गया कि जिले में तीन आइटीआइ में से एक का निर्माण कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement