संवाददाता, जमशेदपुर हिंदी पत्रकारिता काफी झंझावतों से जूझते हुए आगे बढ़ रही है़ पत्रकारिता सिर्फ खबर नहीं देती है, बल्कि समाज, साहित्य, राष्ट्र के विकास में अहम योगदान करती है. हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में आत्मसात किया गया, लेकिन पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया गया. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं. वे रविवार को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में हिंदी मासिक पत्रिका राष्ट्र संवाद के 15वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. इसके पूर्व श्री मुंडा का गुलदस्ता और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो, भविष्य निधि के कोल्हान आयुक्त जय कुमार, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, वरिष्ठ रंजीत प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजभूषण सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल उप महाप्रबंधक अनिल कुमार सिंह, जयनंदन आदि मौजूद थे़ समारोह का संचालन पत्रिका के संपादक देवानंद सिंह ने किया़ समारोह में बलदेव सिंह, चंद्रभूषण शर्मा, अशोक चौधरी, जटाशंकर पांडेय, बबुआ सिंह, विष्णु कुमार, नंदजी प्रसाद, सतीश सिंह आदि मौजूद थे़ ———कई पत्रकार सम्मानित कार्यक्रम में शहर की पत्रकारिता में योगदान के लिए कई पत्रकारों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा ने शहर से प्रकाशित हिंदी दैनिक के कई पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया़ सम्मान पानेवालों में अजय महतो, गुलाब सिंह, ब्रजेश सिंह, संदीप सावर्ण, विनय पूर्ति, संतोष मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, मनोज सिंह, अनीस खान, अकबर आदि के नाम शामिल है़
BREAKING NEWS
Advertisement
झंझावतों से जूझ रही हिंदी पत्रकारिता : मुंडा फोटो तिवारी
संवाददाता, जमशेदपुर हिंदी पत्रकारिता काफी झंझावतों से जूझते हुए आगे बढ़ रही है़ पत्रकारिता सिर्फ खबर नहीं देती है, बल्कि समाज, साहित्य, राष्ट्र के विकास में अहम योगदान करती है. हिंदी को राष्ट्रभाषा के रूप में आत्मसात किया गया, लेकिन पूर्ण रूप से स्वीकार नहीं किया गया. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement