उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो निवासी डॉ जावेद इकबाल अंसारी को बिहार के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट में मंत्री पद प्रदान किया है. संभवत: उन्हें नगर विकास मंत्री बनाया जायेगा. इसके पूर्व वे जीतन राम मांझी सरकार में पयर्टन मंत्री थे. रविवार को पटना के राजभवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डॉ जावेद इकबाल अंसारी समेत 22 मंत्रियों ने शपथ ली. नीतीश कुमार ने पुराने 20 मंत्रियों को कैबिनेट में स्थान दिया है, जिन्होंने मांझी के विरोध मंे मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. डॉ जावेद इकबाल अंसारी को मंत्री बनाये जाने की सूचना मिलने पर मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में जश्न मनाया गया. उनके भाई सह झाविमो नेता इंजीनियर शाहिद इकबाल अंसारी के नेतृत्व में आतिशबाजी की गयी और लड्डू बांटे गये. प्रभात खबर से बातचीत में डॉ जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में सुशासन और परिवर्तन आ सकता है. उन्हें जो भी जिम्मेदारी प्रदान की जायेगी, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे. मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज के ज्यूलोजी विभाग के एचओडी रहे डॉ जावेद इकबाल अंसारी बांका विधान सभा से प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. पहली बार वे राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री बनाये गये थे. इन दिनों वह बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.
Advertisement
जावेद इकबाल अंसारी बने नीतीश सरकार में मंत्री (22 डॉ जावेद इकबाल अंसारी )जश्न का फोटो लायेगा मनमोहन)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर मानगो निवासी डॉ जावेद इकबाल अंसारी को बिहार के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट में मंत्री पद प्रदान किया है. संभवत: उन्हें नगर विकास मंत्री बनाया जायेगा. इसके पूर्व वे जीतन राम मांझी सरकार में पयर्टन मंत्री थे. रविवार को पटना के राजभवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डॉ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement