जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर स्थित यात्री निवास, सूर्य मंदिर परिसर स्थित सोन मंडप और पार्क व तालाब का निरीक्षण किया.
सूर्य मंदिर पार्क में झूला और यहां अन्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए उपायुक्त ने जिला अभियंता एसके विद्यार्थी व जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को डीपीआर बनाने का निर्देश दिया. पर्यटन विभाग के सचिव ने यात्री निवास, सोन मंडप, सूर्य मंदिर परिसर को विकसित करने के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट की मांगी है. पर्यटन विभाग फंड उपलब्ध करायेगा. इस दौरान डीडीसी लाल मोहन महतो, जिला अभियंता एसके विद्यार्थी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय समेत अन्य उपस्थित थे.
यात्री निवास में बनेंगे एसी रूम. डीसी ने यात्री निवास में मौजूद जेटीडीसी के कर्मचारियों से कार्यालय चलाने की अनुमति के बारे में पूछताछ की. उपायुक्त ने तीन कमरों में एसी लगाने, नये फर्नीचर लगाने तथा रंगाई-पोताई करने व बाथरूम-कीचन को बेहतर बनाने के लिए प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया. सोन मंडप की तरह समिति बना कर यात्री निवास का संचालन करने का निर्देश दिया.
सोन मंडप के कीचन को आधुनिक बनायें. उपायुक्त ने सोन मंडप के एसी कमरे, हॉल, साफ-सफाई और पानी की बेहतर व्यवस्था तथा कम किराया (11 हजार) होने की जानकारी दी गयी. उपायुक्त ने कीचन के फर्श में टाइल्स और ग्रेनाइट तथा छत में सीट के स्थान पर ढलाई करने का निर्देश दिया.
डीसी ने सिदगोड़ा टाउन हॉल के जीर्णोद्धार की जानकारी ली. उन्होंने टाउन हॉल के बाहर लगे पुराने फौव्वारे को बदलने का निर्देश दिया. साथ ही टाउन हॉल के बाहर टायलेट एवं यूरिनल बनाने का निर्देश दिया.