11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह प्रखंड में होगी नये शिक्षकों की पोस्टिंग

– पूर्वी सिंहभूम के सुदूर गांव में 448 शिक्षक होंगे पोस्टेड – लंबे समय से गांव में सेवा दे रहे शिक्षक होंगे पदस्थापित वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले में बहाल 448 नये शिक्षकों की पोस्टिंग उनके गृह प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में की जायेगी. वहीं लंबे समय से ग्रामीण व नक्सल क्षेत्र में सेवा दे […]

– पूर्वी सिंहभूम के सुदूर गांव में 448 शिक्षक होंगे पोस्टेड – लंबे समय से गांव में सेवा दे रहे शिक्षक होंगे पदस्थापित वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम जिले में बहाल 448 नये शिक्षकों की पोस्टिंग उनके गृह प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में की जायेगी. वहीं लंबे समय से ग्रामीण व नक्सल क्षेत्र में सेवा दे रहे शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा. महिला शिक्षकों के स्थानांतरण पर विशेष फोकस रहेगा. नये शिक्षकों की प्राथमिक और मध्य विद्यालय में पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग प्रखंडवार सूची तैयार कर रहा है. अधिकांश पोस्टिंग सुदूर गांवों के स्कूलों में की जायेगी. 40 बच्चों पर एक शिक्षक रखने की योजना है. शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह ने डीसी अमिताभ कौशल को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नव नियुक्ति शिक्षकों को 25 फरवरी तक पांच दिवसीय ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद शिक्षकों को उनके गृह प्रखंड में पोस्टिंग होगी.रेंडमली सेलेक्ट होगा पोस्टिंग स्थल नये शिक्षकों का पोस्टिंग स्थल (स्कूल) रेंडमली सेलेक्ट किया जायेगा. इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित एनआइसी (नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर)में तैयारी चल रही है. पोस्टिंग प्रक्रिया पारदर्शी रहे, इसका ध्यान रखा जा रहा है. वर्सननव नियुक्ति शिक्षकों की पोस्टिंग जल्द की जायेगी. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद पोस्टिंग की जायेगी. – इंद्रभूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक,पूर्वी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें