जमशेदपुर: संताली भाषा के विकास में बुधवार को एक और नया अध्याय जुड़ गया. संताली भाषा में अर्थशास्त्र की शब्दावली तैयार कर ली गयी है. इसके लिए एमएचआरडी के वैज्ञानिक व तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा गत तीन अगस्त से स्थानीय ग्रेजुएट कॉलेज में पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी थी. इसमें शहर समेत राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये 12 प्रोफेसरों ने शब्दावली निर्माण का कार्य पूरा किया.
आयोग की ओर से 139 पृष्ठों की इंग्लिश-हिंदी शब्दावली उपलब्ध करायी गयी थी, जिसमें समाहित शब्दों का संताली में अनुवाद किया गया. संताल इंटीलेक्चुअल लिटरेरी फोरम के अध्यक्ष व पूर्व प्राचार्य प्रो दिगंबर हांसदा और रांची विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर, जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग के अध्यक्ष व निदेशक प्रो कृष्ण चंद्र टुडू की अगुवाई में शब्दावली तैयार की गयी. अब इसे आयोग को सौंपा जायेगा, जहां स्वीकृति के पश्चात इसका संपादन व प्रकाशन किया जायेगा.