गम्हरिया: पाकिस्तान सरकार द्वारा भारत के पांच जवानों की हत्या किये जाने से आक्रोशित भाजपाइयों ने बुधवार को पाकिस्तान का झंडा जलाकर विरोध जताया. प्रखंड अध्यक्ष बलराम प्रधान के नेतृत्व में भाजपाइयों ने दुर्गापूजा मैदान से लाल बिल्डिंग चौक तक जुलूस निकाल पाकिस्तान का झंडा जलाया.
मौके पर गणोश महतो, चंचल सिंह, डॉ मनोज, शंकर पंडित, मनोरंजन सिंह आदि उपस्थित थे. आरआइटी मंडल भाजपा ने अध्यक्ष विष्णु नारायण सिंह के नेतृत्व में पाक पीएम का जनाजा निकाला और पाकिस्तान का झंडा जलाया.
साथ ही भारत के रक्षामंत्री एके एंटनी के पुतले को जूतों की माला पहनाया. विरोध प्रदर्शन में विनोद श्रीवास्तव, सतीश शर्मा, शैलेश शर्मा, राजमणि देवी, उषा पांडेय, राधा सांडिल्य, सुनील श्रीवास्तव, बबुआ झा, भोगेंद्र झा, अजय सिंह, लक्ष्मण राय, अमितेश अमर आदि शामिल थे. झावियुमो ने शेर-ए-पंजाब चौक के पास पाक पीएम का पुतला फूंका. इस मौके पर अध्यक्ष बिशु महतो, प्रदीप दंडपात, तपन सिंह निराला, रामू मुमरू, सदानंद सिंह, गोपाल यादव आदि उपस्थित थे.