जमशेदपुर: बैंक ऑफ इंडिया और आइसीआइसीआइ बैंक अपने ग्राहकों को कार्डलेस कैश विद्ड्राल यानी बिना एटीएम कार्ड के नगद निकासी की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. अगले कुछ दिनों में यह सेवा भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआइ, पीएनबी समेत अन्य कुछ बैंक भी खाताधारकों को प्रदान करेंगे.
बैंक ऑफ इंडिया ऐसा पहला बैंक है, जिसने यह सेवा प्रदान की. वित्तीय वर्ष के अंत तक बैंकों के एक लाख एटीएम से कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल की सुविधा ग्राहकों को मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके अलावा कैश देने की सुविधा प्रदान करने वाली लाखों दुकानों पर भी कार्डलेस विद्ड्रॉल की सुविधा उपलब्ध होगी.
बैंक ऑफ इंडिया के कई एटीएम इस सेवा के साथ जुड़ गये हैं. क्या है कार्डलेस कैश विद्ड्रॉल सर्विस : इस सर्विस में एटीएम से कैश निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है. खाताधारक अपने बैंक को एसएमएस या किसी ऐप की मदद से किसी खास मोबाइल फोन नंबर पर फंड ट्रांसफर करने की अनुमति देते हैं. इसके बाद बैंक खाताधारक के साथ-साथ फंड प्राप्तकर्ता (जिसको पैसा ट्रांसफर किया जाना है) के मोबाइल नंबरों पर दो कोड भेजता है. फंड प्राप्तकर्ता को कैश निकालने के लिए एटीएम में इन दोनों कोड को डालना होता है, जिसके बाद उसे एटीएम से कैश मिल जाता है.
बैंक जाने की जरूरत नहीं
पैसा भेजनेवाले के पास बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड होना अनिवार्य है, जबकि जिसे पैसा मिलना है, उसके पास एटीएम कार्ड न हो, तब भी कोई बात नहीं. जिसके पास एटीएम कार्ड है, वह कार्ड स्वाइप करने के बाद ऑप्शन चुनेगा. सेकेंड ऑप्शन में उसे संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर को टाइप करना होगा, इसके साथ ही कितनी राशि भेजनी है, उसे दर्ज कर इंटर करना होगा. यह प्रक्रिया पूरी होते ही संबंधित व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज जायेगा, जिसे उसे पंद्रह मिनट के अंदर इस्तेमाल कर पैसों की निकासी करनी है. अगर वह देर करता है तो कोड लॉक हो जायेगा और उसे पैसे मंगवाने के लिए फिर से प्रक्रिया को पूरा कराना होगा. डेबिट कार्ड पर कितनी निकासी की छूट है, उसी आधार पर पैसे भी भेजे जा सकते हैं.
आइसीआइसीआइ बैंक ने शुरू की ‘कार्डलेस नकद निकासी’ सेवा
आइसीआइसीआइ बैंक ने ‘कार्डलेस नकद निकासी’ सेवा शुरू की है. यह एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से इसके ग्राहक अपने खाते से देश के किसी भी ऐसे व्यक्ति को पैसा भेज सकते हंै, बशर्ते वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता हो. बैंक का कोई भी बचत खाताधारक बैंक की साइट पर इंटरनेट बैंकिंग में लॉग-इन कर ‘कार्डलेस नकद निकासी’ की सुविधा शुरू कर सकता है. भेजने वाले व्यक्ति को सबसे पहले प्राप्तकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर और पता रजिस्टर करना होगा. पैसा भेजने वाले व्यक्ति को एसएमएस के माध्यम से चार अंकों का सत्यापन कोड और प्राप्तकर्ता को छह अंकों का संदर्भ कोड प्राप्त होगा. प्राप्तकर्ता द्वारा ट्रांजेक्शन के दो दिनों के भीतर आइसीआइसीआइ बैंक के लगभग सभी एटीएम में अपना मोबाइल नंबर, नकद राशि और सत्यापन व संदर्भ कोड प्रविष्ट कर के नकद राशि निकाली जा सकती है.
‘‘भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही अपने ग्राहकों को यह सेवा प्रदान करेगा. अब जहां भी नये एटीएम लगेंगे, उनमें यह सिस्टम इनबिल्ट होगा. इस ऑप्शन का चुनाव उपभोक्ता को खुद करना है, जिसके बाद वह इसका लाभ उठा सकता है.
-अजिताभ पराशर, सहायक महाप्रबंधक, एसबीआइ