आदित्यपुर: अलकतरा ड्राम बस्ती के लोगों व दिंदली बाजार में होटल संचालिका तथा उसके परिजनों के बीच मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे हुई मारपीट में करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गये. विदित हो कि उक्त बस्ती निवासी विद्याधर नायक के साथ रविवार की रात हुई मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें श्री नायक घायल हो गये. उसी के परिणाम स्वरूप बस्तीवासी व चिंतामनी के परिजन आपस में भिड़ गये. दोनों पक्षों की ओर से आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत की गयी. पुलिस ने घायलों का इलाज कराया और मामले की जांच कर रही है. श्री नायक की बेटी सुशीला कुमारी ने बताया कि चार अगस्त की रात विद्याधर नायक के साथ शौचालय के पास मारपीट हुई थी.
जिसकी शिकायत लेकर बस्तीवासी थाना पहुंचे थे. वहां से सभी लोग वापस बस्ती जा रहे थे. उसी दौरान शौचालय के सफाईकर्मी विमलकांत व चिंतामुनी के साथ तू-तू मै-मै हो गयी. इसके बाद मामला मारपीट में बदल गया. इससे सुशीला स्वयं व चैती दास घायल हो गयी. वहीं दूसरी ओर चिंतामणि ने बताया कि बस्तीवासी काफी संख्या में होटल में आये और मारपीट करने लगे. जिसमें वह स्वयं, बेटी सीमा कुमारी व पूजा कुमारी घायल हो गयी.
थाना में भी होने लगी मारपीट
पूरी घटना के बाद जब दोनों पक्ष पुन: थाना पर जुटे तो महिलाओं के बीच थाना में ही पुलिस के समक्ष मारपीट शुरू हो गयी. जिसे पुलिस ने बीच-बचाव कर शांति किया.